Read Time:40 Second
सीरिया का सबसे मजबूत परिवार, 50 साल तक चलाया
शासन; इनके नाम से चलती थी सत्ता
- सीरिया में विद्रोहियों ने तख्तापलट कर दिया है और 50 साल
पुराने असद परिवार के शासन को उखाड़ फेंका है। राष्ट्रपति
बशर अल असद भी देश छोड़कर किसी सुरक्षित स्थान पर
चले गए हैं। इसी के साथ सीरिया के सबसे मजबूत परिवार
का किला ढह गया है। जानिए बशर के परिवार में कौन-कौन
हैं जिन्होंने सालों चलाई देश की सत्ता ।
