13-01-2025
- सनातनियों को मकर संक्रांति मंगलमय हो : केशव बटाक
” महाकुंम्भ में देशी-विदेशी श्रद्धालुओं-सैलानियों के पहुँचने को भारत सरकार की हवाई-ट्रेन सुविधा और महाकुंम्भ में स्नान, सुरक्षा, रहने-घूमने की UP गवर्नमेंट के प्रबंध काबिले तारीफ ” : NRI केशव बटाक
♦️ लंदन, अमेरिका, आस्ट्रेलिया, Russia, जर्मनी, फ्रांस, न्यूज़ीलैण्ड से पहुँच रहे हैं लाखों श्रद्धालु-सैलानी
♦️ श्रद्धालुओं की ट्रेनों पर पत्थरबाजी रोकने के हों ठोस सुरक्षा इंतजाम
NRI केशव बटाक ने देश और दुनिया भर के हिन्दू सनातनी लोगों को मकर संक्रांति पर्व की शुभकामनाएं दीं हैं। NRI ग्रुप London-UK के कन्वीनर केशव बटाक ने सेन्ट्रल लंदन से जारी प्रेस बयान में कहा कि महाकुंम्भ का स्नान शुरू है। लंदन, अमेरिका, आस्ट्रेलिया, Russia, जर्मनी, फ्रांस, न्यूज़ीलैण्ड से हमारे NRI’s और विदेशी मित्रों का महाकुंम्भ पहुँचना जारी है। महाकुंम्भ में पहुँचे हमारे NRI’s और विदेशी मित्रों ने बताया कि महाकुंम्भ तक पहुँचने के हवाई, ट्रेन और बसों की बेहतरीन सुविधाएं हैं। महाकुंम्भ नगर में रहने, ठहरने, घूमने, स्नान करने और सुरक्षा के प्रबंध भी सराहनीय हैं। NRI केशव बटाक ने प्रेस बयान में आगे कहा कि महाकुंम्भ के श्रद्धालुओं की ट्रेन पर जलगांव में पत्थरबाजी की घटना सोशल मीडिया में आ रही है। यदि वाकई ऐसा कुछ हुआ है तो रेल प्रशासन को महाकुंम्भ जाने वाले श्रद्धालुओं की ट्रेनों में सुरक्षा मुहैया कराने और ट्रेनों पर पत्थरबाजी करने वालों से निपटने के ठोस इंतजाम सुनिश्चित करना चाहिए। NRI केशव बटाक ने कहा कि हमने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को पत्र लिख कर विदेशों से महाकुंम्भ में आने वाले लाखों NRI’s और सैलानियों के मद्देनजर हवाई और ट्रेनों की भरपूर सुविधाओं की माँग की थी उसे फ्लाइट्स और ट्रेनों-बसों की बेहतरीन व्यवस्था को देखते हुए पूरा किया गया है। इसके लिए हम पीएम मोदी को धन्यवाद देते हैं, और महाकुंम्भ नगर में उत्कृष्ट सुविधाओं व प्रबंधों के लिए योगी सरकार की सराहना करते हैं। हमारी योगी सरकार से विनती है कि महाकुंम्भ में सुरक्षा को अधिक पुख्ता और अभेद्य बनाया जाये ताकि हमारे देशी-विदेशी श्रद्धालुओं व सैलानियों को कोई खतरा नहीं होने पाये।
द्वारा
NRI Group,
London-UK*सेन्ट्रल लंदन*





Author: admin
Chief Editor: Manilal B.Par Hindustan Lokshakti ka parcha RNI No.DD/Mul/2001/5253 O : G 6, Maruti Apartment Tin Batti Nani Daman 396210 Mobile 6351250966/9725143877