. 29-01-2025
NRI केशव बटाक ने वड़ोदरा से लंदन तक साइकिल से 16 देशों का सफर करनेवाली गुजरात गर्ल निशा कुमारी का लंदन पहुँचने पर किया अभिनंदन
♦️ कहा-निशा आप जैसी बेटियाँ भारत का गौरव हैं
♦️ केशव बटाक ने Cyclist निशा कुमारी को यूके प्रवास पर की हरसंभव मदद की पेशकश, घर पर भोजन पर किया आमंत्रित
♦️ NRI केशव बटाक ने गुजरात CM भूपेन्द्र पटेल को पत्र लिख कर निशा कुमारी की साहसिकता के लिए गुजरात सरकार द्वारा निशा कुमारी को पुरस्कृत-सम्मानित करने का किया आग्रह
NRI केशव बटाक ने ' वड़ोदरा टू लंदन ' 16, 000किमी साइक्लिंग करनेवाली गुजरात गर्ल निशा कुमारी का लंदन पहुँचने पर अभिनंदन किया है। वड़ोदरा निवासी निशा कुमारी (30) 16 देशों का साइकिल से सफर करते हुए लंदन पहुँची हैं। निशा कुमारी के साथ उनके कोच भी लंदन आये हैं। निशा कुमारी ने फ्रांस तट से ब्रिटेन तट तक के जलमार्ग सफर को छोड़ संपूर्ण यात्रा साइकिल से पूरी की है। पर्वतारोहण में चोटिल होने पर ऑपरेशन के बाद एक वर्ष तक पर्वत पर चढ़ाई की मनाही होने पर निशा कुमारी ने वड़ोदरा टू लंदन साइकिलिंग करने की सोची और उन्होंने यह साहसिक अभियान सफलतापूर्वक पूरा किया। निशा कुमारी ने केशव बटाक जी को यह भी बताया कि अपने इस साइकिलिंग के दौरान उन्होंने जगह-जगह वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। NRI GROUP LONDON-UK के CONVENER केशव बटाक ने Cyclist निशा कुमारी के साहस की प्रशंसा की। केशव बटाक ने निशा कुमारी को यूके प्रवास पर NRI GROUP LONDON-UK की ओर से हरसंभव मदद देने की पेशकश की।NRI केशव बटाक ने कहा कि निशा आप जैसी बेटियाँ भारत की गौरव हैं, जो अपने साहसिक कार्यों से भारत का नाम देश-दुनिया में गौरवान्वित कर रही हैं। NRI केशव बटाक ने साइकिल से दुनिया को नापनेवाली गुजरात गर्ल निशा कुमारी को अपने घर भोजन पर आमंत्रित किया, जिसे उन्होंने सहर्ष अपने कोच के साथ दावत पर आना स्वीकार किया। NRI केशव बटाक ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल को पत्र लिख कर गुजरात की बेटी निशा कुमारी को वड़ोदरा टू लंदन तक साइकिलिंग के साहसिक कार्य के लिए पुरस्कृत करने को कहा है।
द्वारा
*NRI Group,* *London-UK*







Author: admin
Chief Editor: Manilal B.Par Hindustan Lokshakti ka parcha RNI No.DD/Mul/2001/5253 O : G 6, Maruti Apartment Tin Batti Nani Daman 396210 Mobile 6351250966/9725143877