संघ प्रदेश में अस्मिता सिटी लीग – 2025 मे वुमेन्स फुटबॉल एवं बीच वॉलीबॉल प्रतियोगिता का होगा आयोजन
संघ प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली तथा दमन एवं दीव के माननीय प्रशासक श्री प्रफुल पटेलजी के कुशल नेतृत्व मे युवा मामले एवं खेल विभाग के सचिव डॉ. अरुण टी. के मार्गदर्शन मे और युवा मामले एवं खेल विभाग के निदेशक श्री अरुण गुप्ता के सहयोग से युवा मामले एवं खेल विभाग द्वारा अस्मिता सिटी लीग 2025 मे वुमेन्स फुटबॉल एवं बीच वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा हैं।
विभिन्न खेलों में लीग आयोजित करके खेलों में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने और देश भर में विभिन्न आयु वर्गों की महिला एथलीटों को प्रतिस्पर्धा का अनुभव प्रदान करने के लिए, भारतीय खेल प्राधिकरण, राष्ट्रीय खेल महासंघों के सहयोग से कई आयु समूहों के लिए खेलो इंडिया अस्मिता महिला लीग/टूर्नामेंट आयोजित करता है। इस तरह के लीग में तकनीकी संचालन और अन्य आकस्मिक खर्चों के लिए आंशिक या पूर्ण रूप से वित्तपोषण खेलो इंडिया द्वारा प्रदान किया जाता है।
उक्त अनुसरण में अस्मिता सिटी लीग 2025 का आयोजन 22 मार्च को खानवेल मे ज्ञानमाता हाई स्कूल (मराठी माध्यम) ग्राउन्ड पर वुमेन्स फुटबॉल एवं 23 मार्च को मोटी दमन लाइट हाउस बीच पर वुमेन्स बीच वॉलीबॉल का आयोजन किया जाएगा ।
संघ प्रदेश प्रशासन की तरफ से सभी से अपील की जाती है कि वे इस वुमेन्स फुटबॉल एवं बीच वॉलीबॉल प्रतियोगिता मे भाग लेकर इस प्रतियोगिता को सफल बनाए । इस प्रतियोगिता के विजेता टीमों को युवा मामले एवं खेल विभाग द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए निम्नलिखित संपर्क करे : पायल परमार (वॉलीबॉल कोच)- 8469612112 और जीतू गवित (फुटबॉल कोच)- 7096596800 ।
Thanks & Regards,
Department of Youth Affairs & Sports,
DNH & DD (UT.),
Daman.
Contact: – 0260- 2251232.
E-mail :- sports-dmn-dd@nic.in / ddsports_dmn@yahoo.in


Author: admin
Chief Editor: Manilal B.Par Hindustan Lokshakti ka parcha RNI No.DD/Mul/2001/5253 O : G 6, Maruti Apartment Tin Batti Nani Daman 396210 Mobile 6351250966/9725143877