Explore

Search

November 18, 2025 6:00 am

लेटेस्ट न्यूज़

सिलवासा नगरपालिका के वार्ड नंबर 6 की काउंसिलर रजनी शेट्टी ने श्रीमद् भागवत कथा में पहुंचकर शिवशक्ति अर्धनारीश्वर मानव कल्याण की कथावाचक महामंडलेश्वर हेमलता सखी का लिया आर्शीवाद

Advertisements

NRI केशव बटाक ने NHRC महासचिव को लिखा पत्रपश्चिम बंगाल में साम्प्रदायिक हिंसा में मानवाधिकारों के हनन पर राज्य सरकार पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित कराये राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग : केशव बटाक

प्रेस विज्ञप्ति. 21-04-2025

  • NRI केशव बटाक ने NHRC महासचिव को लिखा पत्र
    पश्चिम बंगाल में साम्प्रदायिक हिंसा में मानवाधिकारों के हनन पर राज्य सरकार पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित कराये राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग : केशव बटाक
    ♦️ राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के दल ने मुर्शिदाबाद के हिंसा पीड़ित विस्थापितों से मुलाकात में सुनी बांग्लादेशियों की बर्बरता और पश्चिम बंगाल पुलिस की तमाशबीन भूमिका से केन्द्र सरकार को कराये अवगत ♦️बेकसूरों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं : कन्वीनर, एनआरआई ग्रुप
    एनआरआई केशव बटाक ने पश्चिम बंगाल की साम्प्रदायिक हिंसा पर पीएम, एचएम को कड़ा पत्र लिखने के बाद आज राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ( NHRC) के महासचिव व सीईओ भरत लाल को पत्र लिख कर पश्चिम बंगाल हिसा के पीड़ितों के दोषियों पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग की है। एनआरआई केशव बटाक ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के महासचिव को भेजे पत्र में लिखा कि पश्चिम बंगाल में सत्ता की शह पर बांग्लादेशियों-रोहिंग्याओं और आसामाजिक तत्वों द्वारा बेकसूर हिन्दुओं पर अत्याचार मानवाधिकारों का खुला उल्लंघन है। कानून-व्यवस्था की विफलता के कारण हुए मानवाधिकारों के इस उल्लंघन पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को पश्चिम बंगाल सरकार पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करानी चाहिए। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के दल ने पश्चिम बंगाल के हिंसा पीड़ितों से मुलाकात में बांग्लादेशियों की बर्बरता की बातें सुनी हैं। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के दल ने मालदा के अस्थाई शिविरों में रह रहे मुर्शिदाबाद के हिंसा पीड़ितों से मुलाकात में दंगाइयों को रोकने में पश्चिम बंगाल पुलिस की तमाशबीन भूमिका के बारे में भी सुना ही होगा। मुर्शिदाबाद, मालदा, नॉर्थ 24 परगना जिलों में सीमा पार से बुलाये गये दंगाइयों ने निर्दोष हिन्दुओं का कत्ल कर, मार-पीट कर, घरों-दुकानों को लूट और जला कर पीड़ितों को जीवन, स्वतंत्रता और सुरक्षा संबंधी मानव व मौलिक अधिकारों से वंचित किया है। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को पश्चिम बंगाल में मानवाधिकारों के खुले उल्लंघन के हुए नंगे नाच पर राज्य सरकार को तुरंत बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश केन्द्र सरकार को करनी चाहिए। करोड़ों हिन्दुओं के वोटों से जीत कर केन्द्र में सत्तारूढ़ सरकार के कर्णधारों का पश्चिम बंगाल के हिंसा पीड़ितों का हाल-समाचार जानने नहीं जाना भी दुर्भाग्यपूर्ण है। ऐसे लोग पश्चिम बंगाल में सरकार बनाने का सपना पाले बैठे हुए हैं ! देश का दुर्भाग्य है कि मुस्लिम तुष्टिकरण के लिए कथित राजनैतिक दलों ने शांतिप्रिय बहुसंख्यक हिन्दू समुदाय को अपने ही देश में बेचारा बना दिया है। ऐसे कथित स्वार्थी राजनैतिक दलों और सत्ता के भूखे तथाकथित नेताओं को देश की एकता-अखंडता और राष्ट्रीय सुरक्षा से कोई सरोकार नहीं है। ऐसी कथित स्वार्थी पार्टियों और तथाकथित गद्दार नेताओं के चलते ही आज पश्चिम बंगाल जल रहा है। ऐसे हालातों में केन्द्र सरकार के मूक दर्शक बने रहने से देश और दुनिया के करोड़ों हिन्दुओं में भारी निराशा है। ऐसी निराशाजनक माहौल में मैं लंदन से पश्चिम बंगाल के हिंसा पीड़ितों के दु:ख में दु:खी हिन्दुओं की वेदना को इस पत्र में उल्लेखित कर आपको भेज रहा हूँ।
    द्वारा
    केशव बटाक,
    कन्वीनर, एनआरआई ग्रुप,
    लंदन-यूके
admin
Author: admin

Chief Editor: Manilal B.Par Hindustan Lokshakti ka parcha RNI No.DD/Mul/2001/5253 O : G 6, Maruti Apartment Tin Batti Nani Daman 396210 Mobile 6351250966/9725143877

Leave a Comment

Advertisement
Advertisements
लाइव क्रिकेट स्कोर
कोरोना अपडेट
पंचांग
Advertisements