Read Time:59 Second
पारसी समाज के अग्रणियों ने दादरा नगर हवेली एवं दमन दीव के
माननीय प्रशासक श्री प्रफुल पटेल जी से की शुभेच्छा मुलाकात
दमण पारसी समाज के लोगों ने आज संघ प्रदेश दादरा नगर हवेली और
दमण एवं दीव तथा लक्षद्वीप के माननीय प्रशासक श्री प्रफुल पटेल जी
से शुभेच्छा मुलाकात की। इस अवसर पर पारसी समाज के अग्रणी
अस्पी दमणिया एवं अन्य लोगों ने माननीय प्रशासक श्री प्रफुल पटेल
जी को गुलदस्ता भेंटकर उनका अभिवादन किया। पारसी समाज के
अग्रणियों ने नवरोज के मद्देनजर प्रशासक से मुलाकात की थी। इस
दौरान माननीय प्रशासक श्री प्रफुल पटेल जी ने पारसी समाज के लोगों
नवरोज की बधाईयां दी।
