दमण डिप्टी कलेक्टर प्रियांशु सिंह ने सोमनाथ पंचायत सरपंच वर्षिका पटेल को दिया सर्टीफिकेट
जनप्रतिनिधित्व का अनुभव रखने वाली वर्षिका पटेल के समरस सरपंच बन जाने से पीएम मोदी की महिला सशक्तिकरण की मंशा हुई पूरी
वर्षिका पटेल की राजनीति के साथ.साथ सामाजिक कार्यो में भी रखती है रूचि
सोमनाथ ग्राम पंचायत की निर्विरोध सरपंच वर्षिका पटेल ने दमण.दीव एवं दानह प्रदेश भाजपा प्रभारी दुष्यंत पटेलए थ्रीडी प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेश अगरियाए थ्रीडी प्रदेश भाजपा महामंत्री एवं कद्दावर नेता जिज्ञेश डाह्याभाई पटेल समेत सोमनाथ की जनता का माना आभार
दमण। दमण जिले की सोमनाथ ग्राम पंचायत भी निर्विरोध घोषित हो गई है।
इसी कडी में दमण डिप्टी कलेक्टर प्रियांशु सिंह ने सोमनाथ ग्राम पंचायत सरपंच वर्षिका पटेल को सर्टीफिकेट दिया।
इसके साथ ही सभी सोमनाथ ग्राम पंचायत के पंचायत सदस्यों को भी सर्टीफिकेट दिया गया।
इसके लिए सोमनाथ ग्राम पंचायत की निर्विरोध सरपंच वर्षिका पटेल ने दमण.दीव एवं दानह प्रदेश भाजपा प्रभारी दुष्यंत पटेलए थ्रीडी प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेश अगरियाए थ्रीडी प्रदेश भाजपा महामंत्री एवं कद्दावर नेता जिज्ञेश डाह्याभाई पटेल समेत सोमनाथ की जनता का आभार व्यक्त किया है।
सोमनाथ सरपंच वर्षिका पटेल ने कहा कि यह भाजपा और सोमनाथ की जनता की जीत है। हमारे देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कृपादृष्टि एवं संघ प्रदेशों के प्रशासक प्रफुल पटेल के कुशल नेतृत्व में हुए विकास कार्य की जीत है।
बॉक्स
बता दें कि इससे हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जो महिला सशक्तिकरण का सपना है वो भी पूरा हुआ है।
सोमनाथ पंचायत को मिली पढी.लिखी एवं मिलनसार स्वभाव वाली सरपंच
सोमनाथ ग्राम पंचायत विस्तार में वास्तव में परिवर्तन की आवश्यकता थी। विकसित सोमनाथ पंचायत बनाने के लिए भाजपा ने अनुभवी पढी.लिखी वर्षिका पटेल को सरपंच का उम्मीदवार बनाकर नए विचारए नए उत्साह और नवीन सोच को बल दिया है। वास्तव में इस बार सोमनाथ ग्राम पंचायत को पढी.लिखी होने के साथ.साथ जनप्रतिनिधित्व का अनुभव रखने और मिलनसार स्वभाव वाली सरपंच मिली है। अब सोमनाथ विस्तार का चहुंविकास होगा।
सोमनाथ पंचायत सदस्यों के नाम इस प्रकार हैरू.
. जिनलबेन उज्ज्वलभाई पटेल
. जेमिनी भरतभाई पटेल
. जिनाली विकेशभाई पटेल
. मनीषाबेन सुरेशभाई पटेल
. हेतलबेन रमेशभाई पटेल
. भाविकाबेन विनयभाई पटेल
. जयाबेन अनिलभाई पटेल
. निकिताबेन गौतमभाई पटेल




Author: admin
Chief Editor: Manilal B.Par Hindustan Lokshakti ka parcha RNI No.DD/Mul/2001/5253 O : G 6, Maruti Apartment Tin Batti Nani Daman 396210 Mobile 6351250966/9725143877








