सहयात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत डीएमसी कौंसिलर अस्पी दमणिया द्वारा दमण में वैदिक डेंटल कॉलेज के सहयोग से फ्री डेंटल कैंप एवं एसबीआई बैंक द्वारा लोक कल्याणकारी योजना का कैंप कार्यक्रम का आयोजन
- इस कार्यक्रम में दमणवासियो , युवाओं बुजुर्ग,महिला एवं छात्र-छात्राओं एवं बच्चों को लाभ लेने का अनुरोध
दमण। 27 अगस्त,2021 :- दमण मे सहयात्रा के अंतर्गत विविध कार्यक्रम कर विविध दिवस मनाया जा रहा रही । इस अभियान के तहत दमण जिले में डीएमसी कौंसिलर अस्पी दमणिया द्वारा दमणवासियो , युवाओं बुजुर्ग,महिला एवं छात्र-छात्राओं एवं बच्चों के लिए वैदिक डेंटल कॉलेज के सहयोग से फ्री डेंटल कैंप एवं एसबीआई बैंक के सहयोग से लोक कल्याणकारी योजना का कैंप कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ।
उल्लेखनीय है कि माननीय प्रशासक के पांच वर्ष के कार्यकाल में संघ प्रदेश में विकास की गंगा बही है। हर क्षेत्र में विकास के नये आयाम गढ़े हैं। आधारभूत संरचानाओं का विकास हो या प्रशासनिक ढॉंचा की मजबूती देने का कार्य, हर क्षेत्रों में प्रशासक के नेतृत्व में ऐतिहासिक परिवर्तन देखने को मिला है। श्री प्रफुल पटेल के प्रशासक के रूप में पांच साल पूरे होने पर प्रशासन उनके पांच साल के कार्यकाल को सहयात्रा के रूप में मना रहा है। जिसमें तीन पड़ाव रखे गए हैं, स्वच्छता दिवस, हरित दिवस, कल्याण दिवस। इसी के सन्दर्भ में दिनांक 27 अगस्त 2021 को मोटी दमण में दर्जीवाड स्थित अरनॉल्ड जिम के सामने वैदिक डेंटल कॉलेज के सहयोग से फ्री डेंटल चेकअप कैंप एवं एसबीआई बैंक द्वारा 5 लाख तक की मुद्रा लोन, स्टैंडअप इंडिया लोन स्टार्टअप इंडिया लोन और विद्यार्थियों के लिए बैंक में खाते खोलने का एवं भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजना का कैंप रखा गया। साथ ही दिनांक 28 अगस्त 2021 को नानी दमण में विश्वकर्मा मंदिर के सामने फ्री डेंटल चेकअप कैंप एवं एसबीआई बैंक द्वारा मुद्रा लोन,स्टैंडअप इंडिया लोन स्टार्टअप इंडिया लोन और विद्यार्थियों के लिए बैंक में खाते खोलने का एवं भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजना का कैंप रखा गया और फ्री डेंटल कैंप वैदिक डेंटल कॉलेज , बासुकीनाथ मंदिर के पास , दलवाड़ा में दिनांक : 27/8/2021 एवं 28/8/2021 को भी रखा रहे है एवं 28 अगस्त को दमण से वापी एवं वापी से दमण रूट के पैसेंजर टैक्सी में महिलाओं को फ्री यात्रा रखी गई है सभी दमणवासियो से आग्रह एवं अनुरोध है की ज्यादा से ज्यादा इन कैंप का लाभ ले।
अस्पी दमणीया
दमण जिला अध्यक्ष,भाजपा एवं डिएमसी कौंसिलर वार्ड नं 7
दमण भाजपा जिलाध्यक्ष एवं डीएमसी वार्ड नंबर 7 के कौंसिलर श्री अस्पी दमणिया ने नानी दमण मॉडल स्कूल में छात्र छात्राओं को वितरण किया मध्याहन भोजन योजना का राशन किट
भारत सरकार के मध्याहन भोजन योजना के तहत केंद्र शासित प्रदेश दादरा नगर हवेली और दमण -दीव के शिक्षा विभाग द्वारा स्कूली बच्चों को मध्याह्न भोजन किट का वितरण किया जा रहा है। इसी के तहत आज दमण जिलाध्यक्ष एवं वार्ड नंबर 7 के कॉउन्सिलर श्री अस्पी दमणिया सरकारी मॉडल स्कूल के इंचार्ज राजू भाई टंडेल , अशोकभाई सर्व शिक्षा अभियान की शिक्षिका शिल्पा हलपति , तितिक्षा पटेल एवं अन्य शिक्षिका के साथ नानी दमण मॉडल स्कूल के बच्चों को मध्याहन भोजन किट वितरण किया। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने बच्चों के अभिभावकों को राशन किट वितरित किये। इंचार्ज राजू भाई टंडेल बताया की यह 9वां चरण है मध्याहन भोजन किट का वितरण जिसमे आज कुल 1353 में से 1209 किट वितरण किया गया शेष 144 भी जल्द छात्र छात्रों को वितरण की जाएगी । इस किट में 5 किलो चावल , २ किलो चना , 2 लीटर तेल , 1 किलो तुवर दाल शामिल है
अस्पी दमणीया
दमण जिलाध्यक्ष,भाजपा एवं डीएमसी कौंसिलर वार्ड नंबर 7


Author: admin
Chief Editor: Manilal B.Par Hindustan Lokshakti ka parcha RNI No.DD/Mul/2001/5253 O : G 6, Maruti Apartment Tin Batti Nani Daman 396210 Mobile 6351250966/9725143877