संघ प्रदेश दादरा नगर हवेली एवं दमन एवं दीव में शुरू राष्ट्रिय पोषण माह
2021
आज 8 सितम्बर 2021 सप प्रदेश दादरा एवं नगर हवेली एवं दमन एवं दीव में समिय
समाज कल्याण एवं महिला एवं बाल विकास श्रीमति पूजा जैन के मार्गदर्शन में पोषण
माह के अंर्गत मगग कार्यक्रम की शुरुआत की गयी।
इस कार्यक्रम का मुख्य हेतु बच्चों के माता-पिता को बच्चों के मानसिक विकास,
बौद्धिक विकास एवं होलिस्टिक हेवलपमेंट के बारे में शिक्षण देने का रहेगा। कोविड
के दरमियान जब आंगनवाड़ी बंद रखी गई एवं लोक डाउन की वजह से माता-पिता
को घर पर ही रहना पड़ा, नव बच्चों के सम्पूर्ण विकास में उनकी भूमिका और अहम
हो गई। इसको देखते हुए इस कार्यक्रम की रचना पुणे स्थित सेंटर फॉर लर्निग रीसोर्स
(CLR) द्वारा की गयी। यह कार्यक्रम के तल्ल तीन से चार मिनिट के ओजिमो के माध्यम
से पक रविश मन्नों के माता पिता को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा पहुंचाया जाएगा
और फिर उस संदेश के बारे में बात की जाएगी, जिससे माता मिता के साथ-साथ
आगनबाड़ी कार्यकर्ता भी में भी बच्चों के कुशल परवरिश की सनमा बनेगी।
महिला एवं बात विकास मंत्रालय द्वारा हर सात हमारे देश में राष्ट्रीय पोषण माह सितंबर
महीने में मनाया जाता है। इस वर्ग, जब भारतकी आजादी का अमृत महोत्सव मना
रहा है. सनन पोषण में सुधार की दिशा में एक हित और समवित दृष्टिकोण के लिए
सितंबर के पूरे महीने में पोषण माह मनाया जा रहा है।
इसी के अंतर्गत 1 सितंबर 2017 से शुरू हुए राष्ट्रीय पोषण माह की शुरुभात दरा
दशावित प्रदेश को कुपोषण मुक्त बनाने हेतु मात कुपोषित बच्चों को दूध एवं चिक्की
देखर की गयी। साथ ही इस पूरे माह में आगनवाड़ी के सभी यो की ग्रोध मोनीटरिंग
की जाएगी जिस से बच्चों के विकास की जानकारी ली जाएगी।
पोषण अभियान की शुरुआत प्रधान मन्त्री श्री नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व में 8 मार्च 2018
राजस्थान के शंजुनु में की गयी। पोषण अभियान बच्चों, विनोरिया, गर्भवती महिलाओं
एवं स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए पोषण संबंधी परिणामों में सुधार करने के
लिए भारत सरकार का प्रमुख कार्यक्रम है।


Author: admin
Chief Editor: Manilal B.Par Hindustan Lokshakti ka parcha RNI No.DD/Mul/2001/5253 O : G 6, Maruti Apartment Tin Batti Nani Daman 396210 Mobile 6351250966/9725143877