दुनिया के इन 16 देशों में बिना वीजा यात्रा कर सकते हैं भारतीय, यहां देखें पूरी लिस्ट
ईरान-म्यांमार समेत 34 देशों में वीजा ऑन अराइवल की सुविधा मिलती है या ई-विजा की व्यवस्था है. इसके अलावा तीन देशों की यात्रा के लिए ईटीए सुविधा उपलब्ध है.
1/5
कोरोना वायरस की महामारी के चलते पिछले साल पूरी दुनिया घरों में बंद होकर रह गई. सारी उड़ानें ठप हो गईं और घुमक्कड़ी के शौकिन लोगों पर तो मानों आफत ही आ गई. दुनिया भर में आवागमन प्रभावित हुआ, लेकिन अब धीरे-धीरे चीजें सामान्य हो रही हैं. तो ऐसे में ट्रैवल करने वाले एक बार फिर से अपने काम पर लौटने लगे हैं. अगर आप भी घूमने-फिरने के शौकिन हैं तो ये खबर आपके लिए है. भारतीय नागरिक बिना विजा (Visa) या ऑन अराइवल या ईटीए (ई-ट्रैवल अथॉरिटी) की सुविधा के साथ 53 देशों की यात्रा कर सकते हैं. पिछले साल केंद्रीय राज्यमंत्री वी मुरलीधरन ने राज्यसभा में बताया था कि 43 देश वीजा-ऑन-अराइवल सुविधा प्रदान करते हैं.
2/5प्रतीकात्मक
53 देशों में नेपाल-भूटान समेत 16 देशों में वीजा की जरूरत ही नहीं पड़ती. ईरान-म्यांमार समेत 34 देशों में वीजा ऑन अराइवल की सुविधा मिलती है या ई-विजा की व्यवस्था है. इसके अलावा तीन देशों की यात्रा के लिए ईटीए सुविधा उपलब्ध है. ईटीए किसी तरह का विजा नहीं होता, बल्कि यह एक तरह यात्रा से पहले अथॉरिटी की मंजूरी होती है.
3/5
जिन देशों की यात्रा के लिए किसी भी भारतीय को वीजा की जरूरत नहीं पड़ती. इनमें से बारबाडोस, भूटान, डोमिनिका, ग्रेनाडा, हैती, हांगकांग, मालदीव, मॉरीशस, मोंटसेराट, नेपाल, नीयू द्वीप, समोआ, सेनेगल, त्रिनिदाद और टोबैगो, ट्यूनीशिया, वालुआतु ,सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस और सर्बिया. हालांकि इनमें से कुछ देशों में यात्रा करने की अवधि 30 दिनों से लेकर 90 दिनों तक कही है.
4/5
इन 34 देशों में वीजा ऑन अराइवल की सुविधा- अर्मेनिया, बोलविया, केप वेर्डे, कोमोरोस, जिबौती, इथियोपिया, गाबोन, गिनीया, गिनीया बिस्साऊ, ईरान, केन्या, लेसोथो, मेडागास्कर, मालवी, मालदीव्स, मॉरिटेनिया, म्यांमार, नाइजीरिया, पलाऊ, रसियन फेडरेशन. रवांडा, सेंट लूसिया, सामोआ, सेशेल्स, सिएरा लियोन, सोमालिया, दक्षिणी सूडान, सूरीनाम, तंजानिया, टोगो, तुवालु, यूगांडा, उज्बेकिस्तान और जिम्बाब्वे.
5/5Air ticket offers
घूमने वाले लोगों के लिए किसी भी देश में फ्री वीजा इंट्री आपके ट्रैवल को बेहद सस्ता बना देता है. यात्रियों को वीजा आवेदन के लिए न तो लंबी लाइन में खड़ा होना पड़ता है और न ही तो वीजा के लिए किसी ट्रेवल एजेंट के पीछे भागना पड़ता है.
Author: admin
Chief Editor: Manilal B.Par Hindustan Lokshakti ka parcha RNI No.DD/Mul/2001/5253 O : G 6, Maruti Apartment Tin Batti Nani Daman 396210 Mobile 6351250966/9725143877