Read Time:42 Second
आज नानी दमण भीमपोर स्कूल के मैदान पे आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित दमण जिल्ला ग्रामीण खेल महोत्सव का शुभारंभ दमण समाहर्ता श्रीमती तपस्या राधवजी के हाथो से किया गया साथ में यह उद्घाटन समारोह में जिल्ला पंचायत अध्यक्ष श्री नवीन भाई पटेल ने उपस्थित रहकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया | दमण कलेकटर
सम्मिलित होने वाले सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी |
