* कोर्ट मैरिज * Surendra Mewada
कोर्ट की शादी में माता-पिता की गवाही अनिवार्य की जाए माता-पिता का घर कोई धर्मशाला नहीं है कि अच्छी परवरिश के साथ बालिग होते ही,हर किसी के साथ भागकर मां बाप की इज्जत मिट्टी में मिला दी जाए। मां, बाप,,,,,, अपनी जीवन की पूरी कमाई बच्चों की शिक्षा और कैरियर बनाने में खर्च कर देते हैं,,,,, स्वंय फ़टे, पुराने कपड़े पहनते हैं,,,,, स्वयं अच्छा खाना नहीं खाते,,,,,, स्वयं दूध, घी,,,, नहीं खाते,,सब कुछ बच्चों के लिए लुटा देते हैं,,,,,,, और जब बच्चे बालिग हो कर अपने पैरों पर खड़े हो जाते हैं तो,,,,,,, माँ बाप् को लात मारकर ,चंद दिनों के प्रेम झाल में फसकर,,,,,,,मां बाप् को रोता बिलखता छोड़ कर भाग जाते हैं,,,,,, बेचारे मां बाप का तो धन और धरम सब कुछ लूट जाता हैं,,,,,, समाज, कुटुंब, गांव में किसी को मुँह दिखाने लायक नहीं रहते और,,,,,,,, ऐसे माता पिता,,,,,,, टेन्शन का शिकार हो कर,,,,,,, बीमारियों के ग्रसित हो जाते हैं,,,,,,, और,,,,,,, आधी उम्र में तड़फ तड़फ कर मर जाते हैं,,,,,,, वोटों की राजनीति करने वाले नेताओं को सोचना चाहिए,,,,,,,, ऐसे भयावह कृत्य पर अंकुश लगा कर,,,,,,, मां बाप की बिना सहमति के कोई भी शादी को कानूनी मान्यता नहीं मिलनी चाहिये।🙏
अगर मेरे विचार से आप सहमत हैं तो आपके पास जितने भी ग्रुप हैं शेयर कर दीजिए ताकि सरकार की आंखें खुल जाए और माता-पिता का कोर्ट मैरिज में सह मति पत्र होने का कानून में संशोधन हो जाए🙏🙏🙏
किसी को बुरा लगे तो माफी चाहता हूं
सुरेंद्र मेवाड़ा
राष्ट्रीय महामंत्री
अखिल भारतीय क्षत्रिय मेवाड़ा कलाल युवा महासभा
9783269000 7221880000
Author: admin
Chief Editor: Manilal B.Par Hindustan Lokshakti ka parcha RNI No.DD/Mul/2001/5253 O : G 6, Maruti Apartment Tin Batti Nani Daman 396210 Mobile 6351250966/9725143877