दिनाक 02/06/2022
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री दीपेश टंडेल जी की प्रेस कॉन्फ्रेंस
भारतीय जनता पार्टी दादरा नगर हवेली एवं दमण दीव प्रदेश अध्यक्ष श्री दीपेश टंडेल जी ने आज प्रदेश भाजपा कार्यालय पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर मीडिया को संबोधित कीया। केन्द्र की मोदी सरकार के सफलतम 8 वर्ष सम्पन्न होने पर आयोजित इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा की……………….
साल 2014 में जब नरेंद्र मोदी जी देश के प्रधानमंत्री बने तो उनके सामने कई चुनौतियां थीं. लेकिन पिछले आठ साल के दौरान सरकार ने कई कल्याणकारी योजनाओं की शरुआत की है। केन्द्र में मोदी सरकार के आठ साल पूरे हो गए हैं. मोदी सरकार 2.0 की तीसरी सालगिरह 26 मई को सम्पन्न हुई है बीजेपी साल-2014 के मुकाबले 2019 में और बड़ी जीत के साथ सत्ता में आई है। सरकार के इस आठ साल के सफर में कुछ योजनाएं बेहद लोकप्रिय रही हैं। जिसमे प्रमुखत: 8 योजनाए रही जनधन योजना, उज्ज्वला योजना, किसान सम्मान निधि योजना, आयुष्मान भारत योजना स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना
साल 2014 में सरकार में आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल भारत का नारा दिया था. पिछले कुछ सालों में डिजिटल भारत को लेकर बहुत कुछ हुआ है। इन 8 सालों को मोदी सरकार ने भारत को डिजिटल इकोनॉमी बनाने के लिए कई कदम उठाए हैं. मसलन- डिजिटल रुपया, यूपीआई, आयुष्मान भारत जैसी कई योजनाओं का ऐलान कीया गया है। एवं डिजिटल रुपया का ऐलान सरकार ने इस साल किया है। आरोग्य सेतु मोदी सरकार के सबसे सफल डिजिटल योजनाओं में से एक है. इस प्लेटफॉर्म को सरकार ने कोविड-19 के दौरान लॉन्च किया था। ई-ट्रेड भी मोदी सरकार की ओर से उठाया गया एक डिजिटल कदम है। इन 8 सालों के दोरान नरेन्द्र मोदी सरकार ने कुछ कड़ी फेसले देश हित में लिए गए जो शायद पहले की सरकारे नहीं ले सकी थी।।
नोटबंधी के माध्यम से भारत में डिजिटल लेनदेन बढ़ी एवं काले धन पर लगाम लगी है। आंतकवाद पर जीरो टोलरन्स की नीति के चलते मोदी सरकार द्वारा एयर स्ट्राइक के माध्यम से पाकिस्तान की धरती पर आंतकियों का सफाया कीया गया एवं सर्जिकल स्ट्राइक ने दुनिया को बताया एक नए भारत का उदय मोदी जी के नेतृत्व में हुआ है।
GST टेक्ष देश में लागु करके सरकार द्वारा उसके जरिए टेक्ष प्रणाली में सुधार कीया गया एवं सरकार द्वारा वन नेशन वन टेक्ष का सूत्र देकर उधमियों का आत्मविश्वास बढाया है।
जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाकर राष्ट्रवाद की विचारधारा, देश की एकता और अखंडता के लिए प्रतिबद्धता तथा राजनीतिक मजबूत संकल्प को दोहराया गया एवं एक निशान, एक विधान, एक प्रधान का मजबूत अमलिकरण कर द्रढ निश्चय विश्व के सामने प्रगट कीया गया।
गति शक्ति योजना से देश की विकास की गति को बल मिला है इसके तहत 11 उधोगिक कॉरीडोर और 2 डिफेंस कॉरीडोर की कनेक्टिविटी की जा रही है। ट्रिपल तलाक के खिलाफ कानुन लाकर मुस्लिम महिलाओ को सुरक्षा प्रदान की गई एवं मुस्लिम महिलाओ को इस देश में आजादी से जीने का स्वतंत्र अधिकार दिया है। देश में मोदी सरकार द्वारा लोकसभा में बिल लाकर 1450 से ज्यादा पुराने कानूनों को खत्म कीया गया है।
नागरिकता संशोधन कानून CAA के तहत पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के अल्पसंख्यकों को भारत में नागरिकता का अधिकार मिल गया. यानी इन देशों के हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाई जो की सालों से शरणार्थी की जिंदगी जीने को मजबूर थे. उन्हें भारत की नागरिकता प्राप्त करने का अधिकार मिल गया है।
अयोध्या विवाद का अंत देश के सबसे बड़े कानूनी विवाद, अयोध्या विवाद का हल भी मोदी सरकार 2.0 के पहले छह महीने में ही हो गया. सालों से कोर्ट की कार्रवाई में उलझे भगवान राम को सुप्रीम कोर्ट से न्याय मिला और 9 नवंबर 2019 को सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले ने अयोध्या में रामजन्मभूमि को ही राम का जन्म का स्थान माना. कोर्ट के आदेश के बाद मोदी सरकार ने राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का गठन कर दिया. तीर्थ क्षेत्र के गठन के साथ ही अब अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण का काम शुरू हो चुका है।
मोदी सरकार भारतीय उद्यमियों को बढ़ावा देने पर फोकस कर रही है। ‘मेक इन इंडिया’ की पहल भारत में उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के हमारे चार स्तंभों पर आधारित है। ना सिर्फ मैन्युफैक्चरिंग, बल्कि अन्य क्षेत्रों में भी। नई कार्यविधि ‘मेक इन इंडिया’ उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिए ‘ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस’ को सर्वाधिक महत्वपूर्ण फैक्टर के रूप में मान्यता देता है।
नमामि गंगे के तहत गंगा सफाई अभियान उत्तर प्रदेश में गंगा के तट पर स्थित वाराणसी से संसद के लिए मई 2014 में निर्वाचित होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था ‘मां गंगा की सेवा करना मेरे भाग्य में है।’ पिछले आठ सालों में भारतीय अर्थव्यवस्था की तेज हुई रफ्तार, एक खुशहाल भारत के लिए किसान की दुगनी करने के प्रय
ास जार
ी है। एक सुधारवादी कार्यशील मोदी सरकार के चलते भारत देश एक उज्ज्वल भविष्य की ओर आगे बढ़ रहा है।
सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण पर्व
सेवा… कोरोना के विपरीत काल में हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री श्री ने लोकडाउन में सतत 18 घंटे काम कर देश के नागरिकों की सेवा करने का एक उत्तम उदाहरण प्रस्तुत कीया, भारतीय जनता पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ता प्रधानमंत्री जी के आव्हान पर विपरीत काल में जनसेवा की।
सुशासन… पिछले 8 सालों के मोदी सरकार के सफल कार्यकाल में सरकार पर एक भी भ्रष्टाचार के आरोप नहीं लगे है अगली सरकारों में आए दिन भ्रष्टाचार के बड़े बड़े घपले जनता के सामने आते रहते थे वही मोदी सरकार ने देश को भ्रष्टाचार मुक्त शासन प्रणाली देकर सुशासन का परिचय दिया है।
गरीब कल्याण… दुनिया का सबसे बड़ा मुफ़्त अनाज वितरण कार्यक्रम लगातार 25 माह से देशभर में चल रहा है 80 करोड़ से ज्यादा लोगो को इसका लाभ मिल रहा है। इस प्रकार की गरीब लक्षी योजना आजाद भारत में कभी सामने नहीं आई। गरीबों के प्रति मोदी सरकार की संवेदनशीलता उनकी प्रत्येक योजनाओ में नजर आती है। वर्ष 2014 में पहली बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद नरेंद्र मोदी जी ने कहा था, ‘मेरी सरकार गरीब कल्याण को सर्मिपत है।’
मोदी सरकार ने गरीब सवर्ण को EBC के माध्यम से आरक्षण दिया है जो की एक एतीहासिक निर्णय था। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में, पूरा देश कोरोना प्रबंधन का जो कार्य कर था, वह दुनिया के लिए एक उदाहरण बना है। जब विपक्ष के नेता घरों में रहकर, ट्विटर पर दुष्प्रचार कर रहे थे, तब मोदी जी देश की एक-एक लैब में जा-जाकर वैक्सीन बनाने के लिए, आमजन का जीवन बचाने का प्रयास कर रहे थे।
पिछले 8 सालों में मोदी सरकार ने मातृ भूमि की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ी, राष्ट्रसेवा करते हुए सरकार ने कभी कोई ऐसा कार्य नहीं कीया जिससे देश का व देश के नागरिकों का सिर जुके
धन्यवाद
मजीद लधानी
प्रदेश भाजपा मीडिया संयोजक
Author: admin
Chief Editor: Manilal B.Par Hindustan Lokshakti ka parcha RNI No.DD/Mul/2001/5253 O : G 6, Maruti Apartment Tin Batti Nani Daman 396210 Mobile 6351250966/9725143877