Explore

Search

July 20, 2025 8:10 am

लेटेस्ट न्यूज़
Advertisements

भीतवाड़ी हिन्दू श्मशान भूमि समिति के ट्रस्टियों ने बारडोली श्मशान-भूमि का किया दौरा : Vasu Patel

भीतवाड़ी हिन्दू श्मशान भूमि समिति के ट्रस्टियों ने बारडोली श्मशान-भूमि का किया दौरा : Vasu Patel

  दिनाँक :27-03-2021
 भीतवाड़ी हिन्दू श्मशान भूमि समिति के ट्रस्टियों ने बारडोली श्मशान-भूमि का किया दौरा

  • बारडोली श्मशान-भूमि समिति के सदस्यों के साथ की बैठक
  • बारडोली श्मशानभूमि का भ्रमण कर लिया जायजा
  • भीतवाड़ी हिन्दू श्मशान-भूमि को का होगा आधुनिकीकरण
  • महादेव शिव शंकर की स्थापित होगी प्रतिमा,बनेगा सुंदर गार्डन

     मोटी दमण में भीतवाड़ी स्थित हिन्दू श्मशान-भूमि का आधुनिकीकरण किया जाएगा। श्मशान-भूमि को सुरम्य,शाँतिदायक स्वरूप प्रदान करना है।
    इसी क्रम में भीतवाड़ी हिन्दू श्मशान-भूमि समिति के ट्रस्टियों- श्री अशोकभाई राणा,कौंसिलर श्री प्रमोदभाई राणा, श्री वासूभाई पटेल ,श्री परेशभाई त्रिवेदी,श्री भरतभाई भट्ट, श्री सुभाषभाई पटेल, प्रमोद भाई शाह ने 26 मार्च 2021 को सूरत में बारडोली हिन्दू श्मशान-भूमि का दौरा किया।
     बारडोली हिन्दू श्मशान-भूमि समिति के सदस्यों के साथ बैठक की। वहाँ की प्रबंध व्यवस्था वगैरह के बारे में जाना-समझा। पूरे श्मशान-भूमि का भ्रमण कर व्यवस्था और वहाँ उपलब्ध सुविधाओं को करीब से देखा-परखा।
      कथाकार श्री मेहुलभाई जानी के मार्गदर्शन में भीतवाड़ी हिन्दू श्मशान-भूमि समिति के सदस्यों ट्रस्टियों ने बारडोली श्मशान-भूमि का भ्रमण किया। बारडोली हिन्दू श्मशान-भूमि  के सदस्यों ने भीतवाड़ी हिन्दू श्मशान-भूमि के सदस्यों ट्रस्टियों का उत्साह से स्वागत किया और भीतवाड़ी श्मशान-भूमि को आधुनिक बनाने से जुड़ी जरूरी बातें बताईं। दोनों समितियों की बैठक भी काफी उत्साहजनक रही।
       भीतवाड़ी हिन्दू श्मशान-भूमि समिति की टीम दमण लौट आई है। भीतवाड़ी हिन्दू श्मशान-भूमि समिति ने निश्चय किया है कि भीतवाड़ी श्मशान-भूमि परिसर में अच्छा  गार्डन बनवाया जाएगा। महादेव शिव शंकर की सुंदर प्रतिमा स्थापित कराई जाएगी। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अंतिम संस्कार कराने का प्रबंघ कराया जाएगा।
       पूरे श्मशान-भूमि को मनोरम और मन को शाँति प्रदान करने वाला वातावरण हो,ऐसा स्वरूप देने की कोशिश होगी। उल्लेखनीय है कि भीतवाड़ी हिन्दू श्मशान-भूमि में लकड़ी और गैस दोनों ही आधारित दाह संस्कार करने की सुविधा है। आधुनिकीकरण के बाद भीतवाड़ी हिन्दू श्मशान-भूमि पहले से ज्यादा व्यवस्थित और सुंदर बन जाएगी।
सधन्यवाद                                       लि.
                                     ___
                                (  श्री वासूभाई पटेल,ट्रस्टी,)
                          भीतवाड़ी हिन्दू श्मशान-भूमि,मोटी दमण,दमण।

admin
Author: admin

Chief Editor: Manilal B.Par Hindustan Lokshakti ka parcha RNI No.DD/Mul/2001/5253 O : G 6, Maruti Apartment Tin Batti Nani Daman 396210 Mobile 6351250966/9725143877

Leave a Comment

Advertisement
Advertisements
लाइव क्रिकेट स्कोर
कोरोना अपडेट
पंचांग
Advertisements