वापी, सिलवासा और दमन मैं कई सालों से राजस्थानी भाईयो रहते है। उनको त्योहारो के समय राजस्थान जाने के लिए बड़ी दिककतो का सामना करना पड़ता था। लेकिन आज से वापी में १२४७९/१२४८० सूर्य नगरी एक्सप्रेस का स्टॉप मिलने से वापी के अलावा सिलवासा दमन मैं रहनेवाले राजस्थानी भाईयो और बहेनो मैं खुशी की लहर छा गई है। वापी स्टेशन पर ट्रेन आने पर राजस्थानी भाईयो ने मोटरमैन(ड्राइवर) को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया था। ट्रेन का इंजन पर हार बांधकर नारियल फोड़कर खुशी मनाई गई थी। ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था। इस मौके पे राजस्थान मित्र मंडल के बीके दायमाजी ने बताया कि जोधपुर, पाली, मारवाड़, जैसलमेर, बाड़मेर के लोगों यहां बसते हैं उनकी बरसो पुरानी मांग पूरी हुई है। इस मौके पर सांसद डॉ केसी पटेल, राजस्थान मित्र मंडल के बीके दायमाजी, वीआईए प्रमुख कमलेश भाई पटेल, नगर पालिका अध्यक्ष काशमीरा शाह, पूर्व अध्यक्ष विठल भाई पटेल सतीश भाई पटेल, उदवाड़ा के स्टेशन मास्टर अम्रतभाई पटेल, वापी के स्टेशन मास्टर के अलावा कई गणमान्य व्यक्तिओ उपस्थित रहे थे।





Author: admin
Chief Editor: Manilal B.Par Hindustan Lokshakti ka parcha RNI No.DD/Mul/2001/5253 O : G 6, Maruti Apartment Tin Batti Nani Daman 396210 Mobile 6351250966/9725143877