*आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के कैंप का प्रदेश भाजपा कार्यालय का हुआ आयोजन दमणवासियो ने लिया लाभ
- संघठन मंत्री विवेक धाड़करजी , भाजपा दानह एवं दमन -दीव प्रदेश अध्यक्ष श्री दीपेश टंडेल, दमण जिल्ला अध्यक्ष श्री अस्पी दमणिया, प्रदेश उपाध्यक्ष नविन पटेल, महामंत्री श्री वासुभाई पटेल की उपस्थित में कैंप का हुआ शुभारम्भ
- करीबन 210 से ज्यादा लोगो ने लिया लाभ
- 28 मार्च को प्रदेश भाजपा कार्यालय एवं E – NASSERVANJI एंड कंपनी पेट्रोल पंप, नानी दमन पर रहे गए आयुष्मान भारत कैंप
- जिल्ला अध्यक्ष एस्प दमणिया ने लोगो से निवेदन किया की इस कल इस योजना का लाभ ले क्यों की 31 मार्च को यह कैंप की अंतिम तारिक है
आज शनिवार दिनांक 27 मार्च 2021 को सुबह 10 बजे नानी दमण प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जान आरोग्य योजना के कैंप का आयोजन किया गया , इस मौके पर संघठन मंत्री विवेक धाड़करजी , भाजपा दानह एवं दमन -दीव प्रदेश अध्यक्ष श्री दीपेश टंडेल, दमण जिल्ला अध्यक्ष श्री अस्पी दमणिया, प्रदेश उपाध्यक्ष नविन पटेल , जिल्ला सचिव किरीट दमणिया , बलवंत यादव , अम्रतभाई पटेल, प्रकाश टंडेल , की उपष्टित रही , कार्यालय पर सभी लोगो से आयुष्मान भारत की योजना के लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही सभी वार्ड वासियो से इस योजना का लाभ लेने की अपील की और जिसका पहले से आयुष्मान कार्ड बना है उसे रिनुअल करने आवश्यक्सा के बारे में भी जानकारी दी गई , आयुष्मान कार्ड बनने और रिन्युअल 31 मार्च को अंतिम तारीख है यह कैंप आने से , जो सहूलियत हुई उससे दमण के शहरी विस्तार बहुत खुश थे और उन्होंकने यह योजना का नया कार्ड एवं रिन्यूअल घर बैठे सेवा मिलने से बहुत प्रसन थे , मालूम हो की अब आयुष्मान भारत की इस योजन का प्रीमियम 3091 रुपए में 5 लाख तक का स्वस्थय बिमा मिलता है। आज की इस कैंप में करीबन 25 परिवार ने नए आयुष्मान कार्ड बनाये और रिन्यू 210 से ज्यादा लोगो ने लाभ लिया। यह कैंप कल भी 28 मार्च रविवार को यह कैंप प्रदेश भाजपा कार्यालय एवं इ -नसेरवांजी एंड कंपनी पेट्रोल पंप पर रहेगा। अतः लोगो से निवेदन है की अपना आधार कार्ड साथ लेके आये और ज्यादा से ज्यादा लोग इस योजना का लाभ ले क्युकी 31 मार्च अंतिम तारीख है आयुष्मान भारत कैंप की , जिसके पास इनकम सर्टिफिकेट और लेबर कार्ड है उसे मुफ्त में कार्ड बनाया या रिन्यू किया जायेगा। इस कैंप में संघठन मंत्री विवेक धाड़करजी , भाजपा दानह एवं दमन -दीव प्रदेश अध्यक्ष श्री दीपेश टंडेल, दमण जिल्ला अध्यक्ष श्री अस्पी दमणिया, प्रदेश उपाध्यक्ष नविन पटेल, जिल्ला सचिव किरीट दमणिया , बलवंत यादव , अम्रतभाई पटेल, प्रकाश टंडेल,महामंत्री श्री वासुभाई पटेल , रुक्षमणी बेन ,स्टाफ मेंबर दयाराम भाई मिटना , महेन्द्रभाई पटेल , एवं भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ की उपस्थिती रही।
अस्पी दमणीया ,
दमण जिला,अध्यक्ष ,भा. ज .पा.
Author: admin
Chief Editor: Manilal B.Par Hindustan Lokshakti ka parcha RNI No.DD/Mul/2001/5253 O : G 6, Maruti Apartment Tin Batti Nani Daman 396210 Mobile 6351250966/9725143877