Explore

Search

December 3, 2024 5:37 pm

लेटेस्ट न्यूज़

दादरा नगर हवेली एवं दमन-दीव क्षेत्र भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी श्री दुष्यन्त भाई पटेल एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री दीपेश टंडेल जी के नेतृत्व में संगठन पर्व संगठन कार्यक्रम दादरा नगर हवेली के कार्य पाठशाला का आयोजन किया गया.

कोमन वेल्थ गेम्स २०२२ मैं हमारे देश के ऐथेलीक ने वेट लिफ्टिंग स्पर्धा में सिल्वर मेडल मिलने पर वापी के फिटनेस कोच। पराग जोशी

कोमन वेल्थ गेम्स २०२२ मैं हमारे देश के ऐथेलीक ने वेट लिफ्टिंग स्पर्धा में सिल्वर मेडल मिलने पर वापी के फिटनेस कोच।    पराग जोशी

कोमन वेल्थ गेम्स २०२२ मैं हमारे देश के ऐथेलीक ने वेट लिफ्टिंग स्पर्धा में सिल्वर मेडल मिलने पर वापी के फिटनेस कोच अभिषेक मिश्रा ने बताया कि इंग्लैंड मैं चल रहे कोमन वेल्थ गेम्स २०२२ मैं हमारे देश के ऐथेलीक संकेत महादेव सरगर ने वेट लिफ्टिंग स्पर्धा में भारत देश को सिल्वर मेडल दिलाया है यह हमारे लिए बहुत गौरव की बात है। कहा जाता है कि हमारे देश में जेनेटिक कमजोर है, हमारे माता पिता सोचते हैं कि हमारा बच्चा प्रोटीन न ले इसके लिए इन सबसे हमको दूर रखा जाता है क्यूंकि बच्चे का किडनी या लीवर खराब न हो जाए। इन वजह से हम इंटरनेशनल रमतो (स्पर्धा) मैं हिस्सा नहीं ले सकते हैं। तो आप यह शुरू कीजिए। यह पहला मेडल है हमारे लिए। हम मैं सुधार करना होगा। हमारा कोई जेनेटिक कमजोर नहीं है। जिन लोगों को ऐथेलीक नही बनना है वो लोग भी कसरत करके अपने आप को मजबूत रख सकते है।जिससे भूढापे में कोई दिक्कतो का सामना नहीं करना पड़ेगा। इंग्लैंड के बर्मीघम मैं चल रहा २२वा कॉमनवेल्थ गेम्स २०२२ में भारत के लिए पदकों का खाता खुल चुका है। कोल्हापुर के शिवाजी यूनिवर्सिटी में इतिहास के २१ साल के छात्र संकेत महादेव सरगर ने पुरुष वेटलिफ्टिंग फाइनल में ५५किलो वजन उठाकर भारत को सिल्वर मेडल दिलाया है। संकेत सरगर ने पहले राउंड स्नैच मैं ११३किलो वजन और दूसरे राउंड क्लीन एंड जर्क मैं १३५ किलोग्राम वजन को मिलाकर कुल २४८ किग्राग्राम वजन उठाते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया था। कॉमनवेल्थ गेम्स २०२२ में भारत को मिलने वाला यह पहला मेडल है। संकेत वह खेलो इंडिया यूथ गेम्स २०२० और खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स २०२०में भी चैम्पियन रह चुके हैं।

admin
Author: admin

Chief Editor: Manilal B.Par Hindustan Lokshakti ka parcha RNI No.DD/Mul/2001/5253 O : G 6, Maruti Apartment Tin Batti Nani Daman 396210 Mobile 6351250966/9725143877

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
कोरोना अपडेट
पंचांग