Explore

Search

November 22, 2024 12:30 pm

लेटेस्ट न्यूज़

जलाराम (पीड़ाग्रस्त) गौशाला दलवाड़ा को सरकार को सौपने के संदर्भ, दमन दीव एक्शन फोर्स के प्रेसिडेंट उमेश पटेल ने लिखी चिट्ठी मामलतदार को l

जलाराम (पीड़ाग्रस्त) गौशाला दलवाड़ा को सरकार को सौपने के संदर्भ, दमन दीव एक्शन फोर्स के प्रेसिडेंट उमेश पटेल ने लिखी चिट्ठी मामलतदार को l

चिट्ठी….

विषय : जय जालाराम (पीड़ाग्रस्त) गौशाला दलवाड़ा, को सरकार को सौपने के संदर्भ में।
माननीय महोदयाजी,
Office of the Collector
दमण / Daman
हा आप महोदयजी को उपरोक्त विषय के अनुसंधान में बताना चाहते है की लगभग 10 से 12 साल से अधिक की अवधि से हम
की सेवा कर रहे है। प्रथम हम निजी जमीन पर छोटे से प्लॉट पर गौमाता की सेवा करते थे, पर संस्था का यह सेवा कार्य देख लोगो
• जमीन थी वह प्लॉट काफी छोटा होने के कारण हमारे लिए उस प्लॉट पर ज़्यादा गौमाताओ को रखना मुश्किल हो रहा था, और बीमार
द्वारा विविध जगहों से बीमार एवं उपरोक्त प्रकार से पीड़ित गौमाताओ को दलवाड़ा स्थित गौशाला में पहुँचाया जाने लगा जो निजी
विस्तार की मरवड़ ग्रुप ग्राम पंचायत के तब के सरपंच के साथ इस विषय की चर्चा की तब उनके द्वारा दलवाड़ा स्थित मरवड़ गाँव के
की हमारे
सर्वे नं.-279 में इस गौशाला को स्थलान्तरित करने का नक्की किया गया और मरवड ग्रुप ग्राम पंचायत ने ही इस प्लॉट पर फेंसिंग
के
लिए दिया, साथ गौशाला में गौसेवा का काम करने के लिए कर्मचारी की पगार भी मरवड़ ग्रुप ग्राम पंचायत द्वारा ही चुकाया जाता था ।
जब मरवड़ ग्रुप ग्राम पंचायत से कर्मचारियों की पगार बंध हुई तब हम आपके रूबरू इस गौशाला को आपको सौपने का पत्र लेकर
पहुँचे थे तब आपने हमे समझाया था की यह गौसेवा का काम है जो आप लोग बेहतरीन तरह से कर रहे हो और सरकार यह काम
नहीं संभाल पाएगी तो यह गौशाला आप लोग ही चलाये साथ ही BDO प्रेमजिभाई मकवाना द्वारा गौसेवा में काम करनेवाले कर्मचारियो
की पगार की व्यवस्था की गई, इस गौशाला में कलेक्टर संदीप कुमारजी सहित विविध विभाग के बहुत से अधिकारी समय समय पर
गौशाला की मुलाक़ात लेते आए है।
महोदयजी, आप खुद ने इस प्लॉट के सर्वे नं.-279 का सर्वे कर इस प्लॉट की नई बाउंड्री और रास्ता निकालकर दिया था और
हमारे जिल्ला पंचायत की तरफ से टेंडर नोटिस नं. 41/2021-22 का वर्ग नं-1, एवं टेंडर नोटिस नं. 28/2021-22, निकालकर हमारी
इस गौशाला में इस प्लॉट पर गौमाताओ के लिए 3 शेड (Kettle Shed) पेवरब्लॉक लगाकर पूरी सुविधा के साथ बनाकर दिया है साथ
गौमाताओं को पीने के लिए स्वच्छ पानी की सुविधा (Drinking Water Facilities) बनवाई गई है, साथ टॉइलेट ब्लॉक जैसे विविध
सुविधाओ का बांधकाम आपके विभागों द्वारा करवाया गया है।
महोदयजी, बड़ा दुःखद है की आप सब अधिकारियों को इस गौशाला की पूर्ण जानकारी होने के बावजूद भी आपने हमे इस
प्लॉट के सर्वे नं.-279 का सरकारी होने पर बिना किसी प्रकार के नोटिस या चर्चा विचारणा के सीधा पोलिस फरियाद कर काफी
आहत और दुःखी किया है और मुझे बहुत आघात पहुँचा है जिसके चलते में इस गौशाला से पूर्णरूप से अलग हो रहा हूँ, और यह
गौशाला को तमाम सुविधाए और गौमाताओं के साथ आपको सुप्त कर रहा हूँ, और एक हिन्दू और गौभक्त होने के नाते गौमाताओ
की सुरक्षा और सलामती मेरा परम कर्तव्य है इसलिए इस गौशाला में जो भी गौमाता है उनकी सम्पूर्ण देखभाल एवं जवाबदेही आपके
एवं आपके विभाग के जिम्मे छोड़ रहा हूँ, और ऊमीद करता हूँ की आप और आपका विभाग पूरी तरह से यह गौशाला एवं गौमाताओ
की सेवा एवं सुरक्षा करेगा।
महोदयजी, आपकी एवं आपके सरकारी विभागों की जानकारी में होने के बावजूद आपने मुझ पर जूठी फरियाद की है और
आपकी यह जूठी फरियाद की वजह से पोलिस विभाग ने केवल मेरा अकेले के ही फ़ोटो के साथ प्रेस नोट भेजकर अखबारों में खबर
छपवाई जिसके चलते मेरी सामाजिक बदनामी हुई है और मेरी गरिमा को नुकसान पहुँचा है, साथ ही मेरी सामाजिक छबी खराब की
है एवं मेरे राजकीय करियर को खत्म करने का प्रयास किया है, इस बात के लिए आप जल्द से जल्द सार्वाजनिकरूप से मुझसे माफी
मांगे एवं इस जूठी फरियाद को वापस ले नहीं तो मुझे मजबूरन आपके विरोध कानूनी कार्यवाही करने पर विवश होना पड़ ेगा।
धन्यवाद
नकल रवानाप्राप्त किया

  1. श्रीमान प्रफुलभाई पटेल, प्रशासकश्री, दा न ह एवं दमण एवं दीव ।
  2. दमण कलेक्टर, मोटी दमण ।
  3. दमण जिल्ला पंचायत सी.ई.ओ//
  4. 1.0. कडैया पोलिस स्टेशन
    आपका विश्वासु
    (उमेश बी. पटेल)
    आपके द्वारा घोषित जय जलराम पीड़ग्रस्त गौशाला का प्रबन्धक
    न्य
    Office of The District Panchay
    दमण / Daman
admin
Author: admin

Chief Editor: Manilal B.Par Hindustan Lokshakti ka parcha RNI No.DD/Mul/2001/5253 O : G 6, Maruti Apartment Tin Batti Nani Daman 396210 Mobile 6351250966/9725143877

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
कोरोना अपडेट
पंचांग