जबरन वसूली करनेवाले दो
अभियुकतको दमन पुलिस ने
किया गिरफ्तार
दिनांक 11/01/2023 को नानी दमन के रहने वाले
शिकायतकर्ताने स्वयं कोस्ट्ल पोलिस स्टेशन कडैया उपस्थित
होकर अपनी शिकायत दर्ज करवाई की वह वापी के व्यक्तिके
साथ पार्टनरशीप मे स्क्रेप का धंधा करते है जिसमे वह लोग
दलवाड़ा स्थित कंपनी में से भंगार का माल उठाते थे जिसमे
नवीन पटेल और उसके छोटे भाई अशोक पटेलने शिकायतकर्ता
और उनके पार्टनर को 03 महीने पहले उन्होंने धमकी दी की
अगर आपको धंधा करना है तो हमे हर महीने हप्ता देना पडेगा।
जिसके बाद वह हर महीने उन्हें हप्ता देते थे. इस तरह की
शिकायत मिलने पर शिकायत के संबंध में तटीय पुलिस स्टेशन
कडैया में अपराध क्रमांक 02/2023, धारा 384, 506, r / w
34 IPC के तहत मामला दर्ज किया गया।
अपराध की जांच:-
अपराध दर्ज होने के तुरंत बाद तफतीश के दौरान मिले तथ्य के
आधार पर अभियुक्तों को पकड़ने के लिए एक पोलिस टीम का


Author: admin
Chief Editor: Manilal B.Par Hindustan Lokshakti ka parcha RNI No.DD/Mul/2001/5253 O : G 6, Maruti Apartment Tin Batti Nani Daman 396210 Mobile 6351250966/9725143877