Explore

Search

November 22, 2024 3:54 pm

लेटेस्ट न्यूज़

!! “श्रीराधाचरितामृतम्” 55 !!-मथुरा से कृष्ण जब नही लौटे…भाग 2 : Niru Ashra

!! “श्रीराधाचरितामृतम्” 55 !!-मथुरा से कृष्ण जब नही लौटे…भाग 2 : Niru Ashra

!! “श्रीराधाचरितामृतम्” 55 !!

मथुरा से कृष्ण जब नही लौटे…
भाग 2

मैया ! ये माखन तैयार है ……..श्रीराधा रानी नें माखन दिखाया ।

राधा बेटी ! तू बहुत अच्छी है ………ये कहते हुए माथे को चूम लिया था बृजरानी नें ।

देख ! तू आई इस समय बहुत अच्छा किया तूनें …………..

अरे ! अरे ! ये धूल उड़ रही है ……..कौन आरहे हैं ये ?

बृजरानी आनन्दित हो उठीं …..अरे ! ये तो अपनी ही बैल गाडी है ।

राधा ! चल भीतर आगये – बृजरानी भागीं…….श्रीराधा रानी को भी अपनें साथ ही ले गयीं ………..आगया मेरा लाला !

मैं तो कह रही थी ………..आएगा ….आएगा ……..आगया ना !

इतनी खुश हैं यशोदा मैया ……..ख़ुशी में श्रीराधा रानी को चूम रही हैं ।


बैल गाडी रुकी………बृजरानी और श्रीराधा दोनों ही देख रही हैं ।

अब उतरेगा कन्हाई …………..पर .बृजपति नन्द जी उतरे …….

अब उतरेगा …..देख राधा ! अब उतरेगा मेरा कन्हाई…….मैया बोली ।

पर नही ……..मनसुखा उतरा …श्रीदामा …उसके बाद मधुमंगल उतरा …….बारी बारी से सब उतर गए ……पर कन्हाई ?

बृजपति नन्द नें अपनी पत्नी यशोदा को बस एक बार देखा …….फिर बिना कुछ बोले ……भीतर चले गए ……..

बृजरानी भीतर गयीं ……………….आप क्या खोज रहे हैं ?

ये रहे आपके वस्त्र ………बृजरानी नें वस्त्र दिए …..वस्त्र लेकर जानें लगे स्नान करनें के लिए नन्द जी ।

सुनिये ! बृजरानी नें कहा ।

रुके नन्द जी …………………।

वो कन्हाई कहाँ है ? बाहर खड़ी हैं श्रीराधा रानी सुन रही हैं ।

बताओ ना ! कहाँ है मेरा कन्हाई ? बृजपति के नेत्र बह चले ।

देखो ! इधर आओ ……..ये माखन इस राधा नें निकाला है ………श्रीराधा को दिखाती हुयी बोलीं बृजरानी ।

क्यों कि वह आते ही मांगेगा ना ! …..बड़ा जिद्दी है वो ……..

पर आपनें बताया नही …….वो कहाँ रह गया ?

अच्छा ! अच्छा ! आनें दो उसे …………..मैं बताउंगी ……..बांध के पिटूँगी ………बहुत जिद्दी हो रहा है आजकल ………….

अच्छा ! बताइये ………आप ही बताइये ……कितनी आक्रामक हो उठी थीं बृजरानी यशोदा ………पहले उसे अपनें घर में आना चाहिए ना !

गया होगा किसी गोपी के यहाँ माखन खानें ……..ये लाली बरसानें से आयी ……..माखन निकाल दिया ………पर वो …….दुष्ट कहीं का ।

बृजपति नही गए नहानें ……..वापस आये …………..यशोदा ! नही आया तेरा लाला ! बृजपति नें स्पष्ट कह दिया ।

क्रमशः …
शेष चरित्र कल …….

admin
Author: admin

Chief Editor: Manilal B.Par Hindustan Lokshakti ka parcha RNI No.DD/Mul/2001/5253 O : G 6, Maruti Apartment Tin Batti Nani Daman 396210 Mobile 6351250966/9725143877

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
कोरोना अपडेट
पंचांग