सूरत के 80 वर्षीय तैराक
दमन की तैराकी प्रतियोगिता में
दमन में नारियल
बड़े दमन के तटों से भी छोटा
दमन जेट्टी किनारे का अंत
पूर्णिमा उत्सव
उल्लास के साथ जश्न का माहौल चरम पर पहुंच गया। उनका
इस उम्र में ऐसी भागदौड़
दर्शक आश्चर्यचकित रह गये
थे
दमन : संघ प्रदेश में 53वां दमन
नारियल पूर्णिमा उत्सव
हर्षोल्लास के साथ मनाया गया,
आज रक्षाबंधन और
नारियल पूर्णिमा के शुभ अवसर पर
नानिदामन जेट्टी पर समुद्र
नारायण मंदिर के पास लायंस क्लब
दमन और दमन प्रशासन
नारियल पूर्णिमा एक संयुक्त पहल के रूप में
एक उत्सव का आयोजन किया गया.
इस अवसर पर विभिन्न sports
नियोजित किया गया था। जिसमें तैराकी
प्रतियोगिता में दमन, दीव, नासिक
और सूरत, गुजरात के तैराक
युवा, बच्चे, पुरुष और
महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया
था जिसमें महिलाओं की तैराकी प्रतियोगिता होगी
खास सूरत का नवयुग कॉलेज
पास में रहने वाले 80 साल के बुजुर्ग
महिला बकुलाबेन रमनभाई
पटेल अपने जीवन के अंतिम पड़ाव पर थे
समुद्र के पानी में छलांग लगाओ
दरियादेव की प्रथम विधि पूजा
समुद्र में अर्चना करके पूजा करी
नारियल अर्पण कीये गये, नौका दौड़,
महिलाओं और बच्चों की तैराकी
प्रतियोगिता, बच्चों की हिबेरिया तैराकी
जिसमें प्रतियोगिता, रस्साकसी, मरहम पट्टी शामिल थी,
अन्य खेल भी शामिल
था इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में
विजेता प्रतियोगियों को पुरस्कार एवं नकद राशि
धनराशि देकर सम्मानित भी किया गया
था, सांसद लालूभाई पटेल,
कलेक्टर सौरभ मिश्रा, एस.पी
अमित कुमार, जिला पंचायत
अध्यक्ष जगुरीबेन पटेल, नगर पालिका
प्रमुख अस्पी दमानिया, माछी
समुदाय के नेता गोपाल टंडेल
(दादा- Ex.सान्सद), विशाल टंडेल, लायंस प्रेसीडेन्ट ईला टेईलर,विशाल टंडेल, लायंस
क्लब के गवर्नर दीपक पखाले,
लायन खुशमन ढीमर , Varsha Shah, Pravin Prabhakar,सहित अन्य
लोग मौजूद थे.


Author: admin
Chief Editor: Manilal B.Par Hindustan Lokshakti ka parcha RNI No.DD/Mul/2001/5253 O : G 6, Maruti Apartment Tin Batti Nani Daman 396210 Mobile 6351250966/9725143877