London २१-११-२०२३
श्रीदमणिया माछी महाजन ने यूके में नई पीढ़ी को ‘सनातन मूल्यों’ से अवगत कराने का उठाया बीड़ा, केशव बटाक ने सराहा
- श्रीदमणिया माछी महाजन हॉल, लेस्टर में हर रविवार सुबह १०.३० से दोपहर १२ बजे तक ५-१२ वर्ष के बच्चों के लिए गीता, रामायण, महाभारत, वैदिक मंत्रों का ज्ञानार्जन शुरू
- NRI Group कन्वीनर केशव बटाक ने हिन्दू सर्व समाज के लोगों से ‘संडे सनातन वीक’ में बच्चों को ज्ञानार्जन हेतु भेजने की अपील
लंदन। लंदन यूनाइटेड किंगडम में सनातन की धर्मध्वजा लहराने वाले श्रीदमणिया माछी महाजन, लेस्टर यूके ने अब लेस्टर लंदन की नई पीढ़ी को सनातन धर्म के मूल्यों से अवगत कराने का बीड़ा उठाया है। श्रीदमणिया माछी महाजन ने लेस्टर लंदन के हिन्दू सनातनी परिवारों के बच्चों और किशोरों को सनातन धर्म के सिद्धांतों, मूल्यों व शिक्षाओं से अवगत कराना शुरू किया है। श्रीदमणिया माछी महाजन ने रविवार १९ नवंबर २०२३ से अब हर रविवार को सुबह १०.३० से दोपहर १२ बजे तक श्रीदमणिया माछी महाजन हॉल, लेस्टर में सनातनी परिवारों के बच्चों और किशोरों को वैदिक मंत्रों व ऋचाओं को सिखाना प्रारंभ किया है। प्रत्येक रविवार को इन डेढ़ घंटों के सत्संग में सनातनी बच्चों व किशोरों को गीता, रामायण, महाभारत, वेद मंत्रों और भजनों से रूबरू कराया जाएगा। श्रीदमणिया माछी महाजन, लेस्टर यूके के इस धर्मार्थ कार्य की सनातनियों द्वारा प्रशंसा हो रही है। दमणवतनी एवं यूनाइटेड किंगडम में सनातन के ध्वजवाहक माछीरत्न केशव बटाक ने लेस्टर लंदन की नई पीढ़ी को सनातन धर्म की शिक्षाओं के लिए श्रीदमणिया माछी महाजन की सराहना की है। एनआरआई ग्रुप लंदन यूके के कन्वीनर केशव बटाक ने सेन्ट्रल लंडन से जारी किए प्रेस बयान में श्रीदमणिया माछी महाजन, लेस्टर यूके के इस धर्मार्थ कार्य की सराहना की है। केशव बटाक ने कहा कि श्रीदमणिया माछी महाजन, लेस्टर यूके वर्षों से युनाइटेड किंगडम में सनातन धर्म की ध्वजा को लहराता आ रहा है। लेस्टर, लंदन यूनाइटेड किंगडम में हिन्दुओं के लिए दिनोंदिन बनती चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बीच लेस्टर, लंदन, यूके में श्रीदमणिया माछी महाजन द्वारा सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार करना बड़ी बात है। माछी अग्रणी केशव बटाक ने कहा कि श्रीदमणिया माछी महाजन की ‘संडे सनातन कक्षा’ हिन्दू सनातन धर्म के सर्व समाजों के ५ से १२ वर्ष की आयु के बच्चों के लिए नि:शुल्क है। हिन्दू सनातन धर्म के सर्व समाजों के अभिभावकों से अपील है कि वो अपने बच्चों को श्रीदमणिया माछी महाजन हॉल में प्रत्येक रविवार को सुबह १०.३० से दोपहर १२ बजे के ‘संडे सनातन वीक’ में ज्ञानार्जन के लिए जरूर भेजें। हमारे बच्चों में सनातन धर्म के आचरण व गुणों का बीजांकुरण जरूरी है। तभी हम सनातन धर्म को अक्षुण्ण रख पाएंगे। हमारी नई पीढ़ी आधुनिकता के साथ अपने धार्मिक मूल्यों और सभ्यता-संस्कृति को अपना कर आगे बढ़ती रहे यही समय की मांग है। अन्यथा अंग्रेजियत के चक्कर में हमारी नई पीढ़ी अपनी सनातनी पहचान भी खो बैठेगी, जैसा कि विश्व के दूसरे देशों में हुआ है।
लि.
एनआरआई ग्रुप, लंदन, यूके





Author: admin
Chief Editor: Manilal B.Par Hindustan Lokshakti ka parcha RNI No.DD/Mul/2001/5253 O : G 6, Maruti Apartment Tin Batti Nani Daman 396210 Mobile 6351250966/9725143877