दिलीपनगर ग्राउंड में मुस्लिम परिवार की शादी
में हंगामा करने वाले भाजपा अध्यक्ष दीपेश
टंडेल के खिलाफ नागरिकों में बढी नाराजगी
संघ प्रदेश थ्रीडी भाजपा अध्यक्ष दीपेश टंडेल की कट्टरतावादी सोच के खिलाफदिलीपनगर डेवलपमेंट एसो. के सदस्यों ने जताई आपत्तिः माफी मांगने की उठाई मांग
■ 4 नवंबर को दिलीपनगर ग्राउंड में दमण के स्थानीय मुस्लिम समाज के परिवार की शादीकी समय भाजपा अध्यक्ष दीपेश टंडेल ने पहुंचकर शादी समारोह को गाली-गलौच के साथ बंद कराने का किया था प्रयास, डीडीए के चेयरमैन सहित के पदाधिकारियों को अभद्र
भाषा में दी थी धमकी 6 नवंबर को दिलीपनगर डेवलपमेंट एसोसिएशन और महिला M मंडल की बैठक में भी भाजपा अध्यक्ष दीपेश टंडेल ने पहुंचकर महिलाओं के सामने उनके पतियों के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए चुडियां पहनाने की दी थी धमकी: डीडीए
K
डेवलपमेंट एसोसिएशन और दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी दमण 6 दिसंबर संघ प्रदेश थ्रीडी भाजपा अध्यक्ष दीपेश टंडेल फिर एक बार अपनी हरकतों के चलते
आजकल सुर्खियों में है। भाजपा अध्यक्ष दीपेश टंडेल द्वारा पिछले महीने 4 नवंबर को नानी दमण के दिलीपनगर ग्राउंड में दमण के स्थानीय मुस्लिम परिवार के शादी
समारोह पर पहुंचकर शादी को गाली-गलौच के साथ रुकवाने महिला मंडल की बैठक में पहुंचकर 13 से 14 महिला सदस्यों के सामने फिर अपना रौद्र
स्वरुप दिखाते हुए दिलीपनगर ग्राउंड को मुस्लिम परिवार को शादी समारोह के लिए क्यों आवंटित किया ऐसा कहकर फिर एक बार दिलीपनगर डेवलपमेंट
एसोसिएशन के पदाधिकारियों को धमकी दी। महिलाओं से कहा कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपेश टंडेल द्वारा न तो माफी मांगी गयी और न ही खेद व्यक्त किया गया।
आखिरकार दिलीपनगर डेवलपमेंट एसोसिएशन ने देश के
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रभाई मोदी, +गृहमंत्री श्री अमितभाई शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे. पी. नड्डा को पत्र लिखकर इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी
का प्रयास तथा दिलीपनगर डेवलपमेंट एसोसिएशन
के आपके पति भडवे है, उन्हें चुडियां पहनावो। इस पूरे
घटनाक्रम से आहत होकर भाजपा का गढ़ माने जानेवाले
दिलीपनगर क्षेत्र के नागरिकों में जोरदार आक्रोश भड़क उठा।
इसके बाद दिलीपनगर डेवलपमेंट एसोसिएशन के चेयरमैन लखम टंडेल और सेक्रेटरी कैलाश शर्मा चेयरमैन लखम टंडेल, वाइस चेयरमैन प्रकाश टंडेल, सेक्रेटरी
कैलाश शर्मा, कोषाध्यक्ष अल्पेश उपाध्याय सहित के पदाधिकारियों को अभद्र भाषा में गाली-गलौच
देने की घटना को अंजाम दियागया था। इसके दो दिन बाद एसोसिएशन की ओर से कहा गया है कि मोदी सरकार सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के सूत्र पर चलती है।
दमण का कौमी एकता साल से ज्यादा पुराना इतिहास है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दीपेश टंडेल ने पूरे देश में सबसे शांत
प्रदेश में धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने 4 नवंबर को फिर एक बार भाजपा अध्यक्ष दीपेश टंडेल ने अपने साथी महेश टंडेल और एक अन्य शख्स के साथ दिलीपनगर ने भाजपा अध्यक्ष दीपेश टंडेल
को पत्र लिखकर उनके द्वारा की गयी दो-दो शर्मनाक हरकत पर माफी मांगने को कहा था। लगभग
का प्रयास किया है। दिलीपनगर डेवलपमेंट एसोसिएशन ने इसपूरी घटना पर गंभीरता से संज्ञानलेने की अपील भी की है।


Author: admin
Chief Editor: Manilal B.Par Hindustan Lokshakti ka parcha RNI No.DD/Mul/2001/5253 O : G 6, Maruti Apartment Tin Batti Nani Daman 396210 Mobile 6351250966/9725143877