07-12-2023
लेस्टर में टंडेल यंग ग्रुप के इंडोर स्पोर्ट्स से माछी युवाओं को प्रोत्साहन, केशव बटाक ने सराहा, बोले वेलडन!
- श्रीदमणिया माछी महाजन हॉल,लेस्टर में 2 और 3 दिसंबर को हुआ ओपन इंडोर टूर्नामेंट
- _माछी समाज सहित सनातनी सर्वसमाजों के युवाओं को स्पोर्ट्स फिल्ड में आगे लाने में मेरा रहेगा पूर्ण नैतिक सहयोग : केशव बटाक, कन्वीनर, NRI Group लंदन यूके
यूके लेस्टर, यूके में बसे दमण माछी समाज के युवाओं के ‘टंडेल यंग ग्रुप समाज’ द्वारा ‘इंडोर स्पोर्ट्स टूर्नामेंट-2023’ की केशव बटाक ने सराहना की है। एनआरआई ग्रुप, लंदन यूके के कन्वीनर केशव बटाक ने कहा कि ‘इंडोर स्पोर्ट्स टूर्नामेंट-2023’ माछी युवाओं का सराहनीय प्रयास है। माछी समाज के युवाओं को खेलों में प्रोत्साहित करने को इसका सालाना आयोजन होना चाहिए। मैं ‘इंडोर स्पोर्ट्स टूर्नामेंट 2023’ में नहीं पहुँच सका मगर वीडियो से मैंने टूर्नामेंट का आनंद लिया। ‘इंडोर स्पोर्ट्स टूर्नामेंट-2023’ के शतरंज और टेबल टेनिस दोनों खेलों में माछी प्रतिभागियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। नॉर्थ एविंग्टन कौंसिलर संजय मोढ़वाड़िया, Abbey कौंसिलर नागस अगाथ, बेलग्रेव कौंसिलर जयंतीलाल गोपाल, कौंसिलर योगेश चौहाण और माछी अग्रणी प्रमोद टंडेल, माछी अग्रणी रमेश पामसी के हाथों से ‘इंडोर स्पोर्ट्स टूर्नामेंट-2023’ के विजेताओं को पुरस्कृत कराना अच्छा कदम रहा। माछी समाज के युवाओं में बहुत प्रतिभा है। शिक्षा, खेल, बिजनेस, प्रोफेशन, उद्योग, सर्विस, जॉब प्राय: सभी क्षेत्रों में माछी समाज के युवाओं की धाक है। स्पोर्ट्स फिल्ड में माछी समाज की नई पीढ़ी को आगे बढ़ाने को प्रोत्साहित करने की जरूरत है। इसमें ‘इंडोर स्पोर्ट्स टूर्नामेंट-2023’ जैसे खेल आयोजन मददगार साबित हो सकते हैं। स्पोर्ट्स में काफी उज्जवल भविष्य है। माछी समाज के युवाओं को खेल में भी रूचि लेनी चाहिए। यहाँ लेस्टर और लंदन में इंडोर आउटडोर दोनों ही गेम्स के प्रशिक्षण व करियर की संभावनाएं हैं। माछी समाज के कर्णधारों और अभिभावकों को बच्चों के खेल प्रोत्साहन पर ध्यान देना चाहिए। एनआरआई ग्रुप लंदन यूके के कन्वीनर केशव बटाक सेन्ट्रल लंदन से जारी प्रेस बयान में कहा कि माछी समाज सहित सनातनी सर्वसमाजों के युवाओं को स्पोर्ट्स फिल्ड में आगे लाने में हम सभी का पूरा नैतिक सहयोग रहेगा। ज्ञातव्य है कि श्रीदमणिया माछी महाजन हॉल, लेस्टर यूके में टंडेल यंग ग्रुप समाज का इंडोर स्पोर्टस टूर्नामेंट-2023 का आयोजन हुआ, जहाँ प्रतिभागी युवाओं और माछी समाज के अग्रणियों ने गीत-संगीत के बीच टूर्नामेंट का आनंद लिया।
लि .
एनआरआई ग्रुप लंदन यूके, ( सेन्ट्रल लंदन)







Author: admin
Chief Editor: Manilal B.Par Hindustan Lokshakti ka parcha RNI No.DD/Mul/2001/5253 O : G 6, Maruti Apartment Tin Batti Nani Daman 396210 Mobile 6351250966/9725143877