शान्त प्रकाश जाटव पूर्व राष्ट्रीय प्रशिक्षण प्रभारी
अनुसूचित जाति मोर्चा
दिनांक 22 नवंबर 2023
प्रतिष्ठा में,
आदरणीय श्री अमित शाह जी
माननीय गृहमंत्री भारत सरकार
गृहमंत्री कार्यालय कमरा नंबर 104
नॉर्थ ब्लॉक, नई दिल्ली 110001
भारतीय जनता पार्टी
Bharatiya Janata Party
विषय 8502 प्रशिक्षित कार्यरत होमगार्ड मौजूद होने के बावजूद 10285 की नई भर्ती क्यों ? जबकि
केंद्रीय गृह मंत्रालय से 10285 ही स्वीकृत।
Minielly of Home Aftsite
22 NOV 2023
प्राप्त के
RECEIVEDIC. R. SECTION
smd sets/North Block
दिल्ली के महामहिम उप राज्यपाल जी द्वारा 10285 नए होमगार्ड भर्ती किए जाने की मंजूरी स्वागत
योग्य है। इसमें सिविल डिफेंस के वॉलिंटियर्स को 10 अंक की रियायत दी गई है इस चयनित प्रक्रिया
में यह स्पष्ट नहीं किया गया है की 8502 प्रशिक्षित होमगार्ड जो वर्तमान में कार्यरत हैं उनकी स्थिति
क्या होने वाली है ? क्या उनको बेरोजगार किया जाएगा ?
भवदीय
(शात प्रकाश जाटव)
चूँकि गृह मंत्रालय द्वारा 10285 होमगार्ड की ही अनुमति नियुक्त करने की है यदि वर्तमान में
कार्यरत प्रशिक्षित होमगार्ड पद मुक्त किए जाएंगे तो लगभग 8502 परिवार भुखमरी के कगार पर आ
जाएंगे।
3
जिसमें होम गार्ड और उनके परिवारों का कोई दोष नहीं है, यह जवान सर्दी गर्मी बरसात हर मौसम में
प्रदेश की जनता की सेवा में वर्षों से तत्पर है इनके पास इसके अतिरिक्त कोई अन्य रोजगार या
व्यवसाय नहीं है कहीं भूल वश कोई गलत निर्णय तो नहीं होने जा रहा ।
माननीय गृहमको
महामहिम उपराज्यपाल जी से आग्रह है कृपया विचार करें और वर्षों से प्रदेश की जनता की सेवा कर
रहे होमगार्डो को किसी प्रकार के अत्याचार से बचाने का कष्ट करें।
Residence: Bunglow 279, G.K.-I, Indirapuram, Ghaziabad-201014 (U.P.) Mob.: 9871952799


Author: admin
Chief Editor: Manilal B.Par Hindustan Lokshakti ka parcha RNI No.DD/Mul/2001/5253 O : G 6, Maruti Apartment Tin Batti Nani Daman 396210 Mobile 6351250966/9725143877