मोदी सरकार ‘ तुष्टिकरण- राज ‘ के वर्शिप एक्ट, माइनोरिटी एक्ट, वक्फ एक्ट जैसे कानूनों को हटाये और जल्द भारत को हिन्दू-राष्ट्र बनाये : केशव बटाक
- कोई पर्सनल-लॉ, HR & CE ACT की जरूरत नहीं
- ‘ एक राष्ट्र, एक कानून ‘ नये भारत की जरूरत- केशव बटाक
लंदन । हिन्दू हितों के पैरोकार केशवभाई बटाक ने मोदी सरकार को चेताया है कि श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण और जम्मू-कश्मीर से धारा-370-35 A को हटाने भर से मोदी सरकार की जिम्मेदारी पूर्ण नहीं हो जाती है। मोदी सरकार को भारत हितों में बाधक वर्शिप एक्ट, माइनोरिटी एक्ट और वक्फ एक्ट जैसे तुष्टीकरण वाले कानूनों को जल्द खत्म करना चाहिए। पीएम मोदी कहते हैं कि मोदी सरकार ‘तुष्टिकरण’ की नहीं, ‘ जन- संतुष्टिकरण’ के लिए काम करती है। वर्शिप एक्ट, माइनोरिटी एक्ट, वक्फ एक्ट और ‘ पर्सनल लॉ ‘ जैसे ढ़ेरों ‘तुष्टीकरण-कानूनों ‘ से भारत बाधित हो रहा है। केशव बटाक ने सेन्ट्रल लंदन से जारी प्रेस बयान में कहा कि बरसों बाद भारतवर्ष ‘ तुष्टिकरण सरकार ‘ के ग्रहण से मुक्त हुआ है। यह भारत के बहुसंख्यक समाज में चेतना व जागरण से संभव हुआ है। बहुसंख्यक समाज ने मोदी सरकार को ‘ तुष्टिकरण- राज’ के दोषों को समाप्त करने की जिम्मेदारी सौंपी है। इसमें से राम मंदिर, ‘ 370-35 A’ (J&K) का मसला ही हल हुआ है। हिन्दू धार्मिक एवं धर्मार्थ दान बंदोबस्त कानून 1959 ( HR & CE ACT), वर्शिप एक्ट, माइनोरिटी एक्ट, वक्फ एक्ट, पर्सनल-लॉ की समाप्ति, युनिफॉर्म सिविल कोड, जनसंख्या नियंत्रण कानून और भारत को हिन्दू राष्ट्र बनाने जैसे कार्यों को अंजाम देना बाकी है। मगर पीएम मोदी को ‘ रोड-शो ‘ और राज्यों में चुनावों के प्रचारों से ही फुर्सत नहीं है! अगले मार्च-अप्रैल में लोकसभा चुनाव होंगे। मोदी सरकार को लगता है कि राम मंदिर निर्माण और जम्मू-कश्मीर से धारा-370-35 A विदाई के बूते वो लोकसभा चुनाव-2024 की वैतरणी पार कर लेगी। 9 वर्ष बीत चुके हैं। संसद में एनडीए का बहुमत है। संसद से बिल पास कराके मोदी सरकार भारत को जल्द हिन्दू राष्ट्र घोषित करे। यह सुनहरा अवसर निकल जाने पर हाथ मलने के अलावा कुछ हासिल नहीं होगा।



Author: admin
Chief Editor: Manilal B.Par Hindustan Lokshakti ka parcha RNI No.DD/Mul/2001/5253 O : G 6, Maruti Apartment Tin Batti Nani Daman 396210 Mobile 6351250966/9725143877