Daman :
दमण जि पं अध्यक्षा जागृति पटेल ने 63 वें मुक्ति दिवस पर किया ध्वजवंदन, प्रशासक के मार्गदर्शन में ग्रामीण विकास की प्रतिबद्धता
दमण जिला पंचायत की अध्यक्षा जागृतिबेन पटेल ने दमण के 63 वें मुक्ति दिवस पर आज जिला पंचायत कार्यालय के परिसर में ध्वजारोहण किया। जि. पं. अध्यक्षा जागृतिबेन पटेल ने दमण मुक्ति दिवस पर जिला पंचायत में अपने पहले ध्वजवंदन में स्वतंत्रता सेनानियों को नमन् करते हुए दमणवासियों को मुक्ति दिवस की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान राष्ट्रगान हु़आ और जि. पं. अध्यक्षा ने तिरंगा ध्वज को सलामी दी। जि. पं. अध्यक्षा जागृतिबेन पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि प्रशासक प्रफुल पटेल जी के मार्गदर्शन और प्रशासन के सहयोग से दमण जिला पंचायत ग्रामीण विकास को बल प्रदान करने लगी है। जिला पंचायत प्रशासन के सहयोग से दमण जिले की सभी 14 ग्राम पंचायतों का समतुल्य विकास करने को प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि दमण जिला पंचायत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा शुरू किए ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित किया। सभी चौदह पंचायतों के हजारों ग्रामीणों को मोदी सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराते हुए इन योजनाओं का लाभ लेने को प्रेरित किया। साथ ही विभागीय स्टॉलों पर ग्रामीणों को सेवाएं भी प्रदान की। जि. पं. अध्यक्षा जागृति पटेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व और प्रशासक प्रफुल पटेल के मार्गदर्शन में दमण-दीव और दानह में हो रहे चौमुखी विकास का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले 7 वर्षों में प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, सड़क, बिजली, पानी, मार्ग एवं हवाई परिवहन सहित क्षेत्रों में अभूतपूर्व विकास हुआ है। पीएम मोदी जी के नेतृत्व में भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था और विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर है। इस महान भगीरथ कार्य में दमण-दीव सहित समग्र देशवासियों को मोदी सरकार को सहयोग करना चाहिए। ज्ञातव्य है कि मुक्ति दिवस के इस कार्यक्रम में सी.ई.ओ, बी.डी.ओ, ए.डी.ई, ए.ई, जिला पंचायत सदस्यों, सरपंचों, उप सरपंचों, विद्यार्थियों तथा कर्मचारियों की मौजूदगी रही।
जारीकर्ता
दमण जि. पं. अध्यक्षा
के निजी सहायक




Author: admin
Chief Editor: Manilal B.Par Hindustan Lokshakti ka parcha RNI No.DD/Mul/2001/5253 O : G 6, Maruti Apartment Tin Batti Nani Daman 396210 Mobile 6351250966/9725143877