प्रोपर्टी सर्वे के नाम पर आम जनता से पैसा लेकर
धोखाधड़ी करने वाले सख्श के खिलाफ दमन पुलिस ने
की कानूनी कार्यवाही
दिनांक 29/12/2023 के दिन मरवड़ ग्राम पंचायत के
पंचायत सेक्रेटरी ने लिखित में अपनी शिकायत दर्ज
करवाई की दमन जिला पंचायत कार्यालय ने M/s. C. E.
Info system limited (map my India, New
Delhi) को पूरे दमन जिले मे प्रोपर्टी सर्वे का काम दिया
था जो काम मरवड़ पंचायत, मे भी चल रहा था । इस सर्वे
के संबंध मे पंचायत सेक्रेटरी को जानकारी हुयी की सर्वे
करने वाले व्यक्तियों में एक व्यक्ति अविनाश वेद प्रकाश
तिवारी पता-651/1850, बिनगाँव KDA, कालोनी,
कानपुर, उत्तर प्रदेश लोगो से झूठ बोलके सर्वे करने और
घर नंबर अलग करने के लिए 1000 रुपए की मांग कर
रहा था परंतु ऐसा कोई शुल्क सरकार द्वारा नही निर्धारित
किया गया था इसलिए लोगो के साथ धोखाधड़ी से पैसे
मांगने के संबंध मे इस उपरोक्त नामित व्यक्ति के विरुद्ध
कानूनी कार्यवाही करने के लिए पंचायत सेक्रेटरी ने
लिखित में शिकायत दर्ज करवाई। इस संबंध मे तटीय
पुलिस थाना, कडैया, नानी दमन मे अपराध संख्या-
49/2023 U/s 420 IPC तहत मामला दर्ज किया गया
और आरोपी विनाश वेद प्रकाश तिवारी
पता-651/1850, बिनगाँव KDA, कालोनी, कानपुर,
उत्तर प्रदेश के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की गई ।
Author: admin
Chief Editor: Manilal B.Par Hindustan Lokshakti ka parcha RNI No.DD/Mul/2001/5253 O : G 6, Maruti Apartment Tin Batti Nani Daman 396210 Mobile 6351250966/9725143877