दिनाँक ३१-०३-२०२४
दीपेश टंडेल BJP DNHDD President की दादागिरी को अनदेखा नहीं करें पूर्णेश मोदी! दीपेश की हरकतों पर नजर रखना बतौर प्रभारी पूर्णेश मोदी की जिम्मेदारी है : केशव बटाक
- दीपेश टंडेल की हरकतों पर नजर रखने की प्रभारी पूर्णेश मोदी की जिम्मेदारी है
- केशव बटाक ने पूर्णेश मोदी को लिखे पत्र में सुनाई खरी-खरी
सामाजिक कार्यकर्ता केशव बटाक ने भाजपा प्रभारी पूर्णेश मोदी को दीपेश टंडेल के कथित दादागिरी और घमंडीपूर्ण रवैये से दोनों लोकसभा सीटों पर हार के मंडराते खतरे से आगाह किया है। केशव बटाक ने पूर्णेश मोदी को आज भेजे पत्र में लिखा है कि दीपेश टंडेल की दादागिरी, अकड़-घमंडीपन और असामाजिक रवैये से दादरा नगर हवेली-दमण एवं दीव तीनों ही जिलों के भाजपा कार्यकर्ताओं में नाराजगी है। मगर कार्यकर्ताओं ने लोकसभा चुनाव २०२४ में भाजपा को कोई नुकसान ना हो इसलिए
अभी चुप्पी साध रखी है़। मगर दीपेश टंडेल के रवैये से भाजपा कार्यकर्ताओं का मनोबल कमजोर है। इससे दानह-दमण-दीव लोकसभा चुनावों में भाजपा को नुकसान होना तय है। दीपेश टंडेल जैसे व्यापारी व्यक्ति को प्रदेश भाजपाध्यक्ष बनाने से दानह-दमण-दीव के निष्ठावान कार्यकर्ताओं में पहले से नाराजगी है। दीपेश टंडेल के एटीट्यूड और घमंडी बर्ताव से कार्यकर्ताओं और मतदाताओं दोनों को दु:ख है। दीपेश टंडेल की दादागिरी और मनमाने रवैये की खबरों से भाजपा की छवि खराब हो रही है। स्व. डॉ. अशोक धनवानी की बिल्डिंग को दीपेश टंडेल द्वारा हथियाने-शौचालय तोड़ने और दुकान खाली करवाने को दुकानदारों को हड़काने जैसी हरकतों से भाजपा का नाम खराब हो रहा है। दीपेश टंडेल महिलाओं का सम्मान नहीं करते हैं। दीपेश टंडेल ने दिलीपनगर महिला मंडल की मीटिंग में बिना इजाजत पहुँच कर महिलाओं से सरेआम बदजुबानी की थी। उनके पतियों को अकारण भला-बुरा कहा था। दीपेश टंडेल ने दादागिरी करते हुए पॉश सोसाइटी दिलीपनगर की सुरक्षा हेतु बने द्वार (गेट) का ताला तोड़ भीतर वाहनों को पार्क किया। दीपेश टंडेल दिलीपनगर में जब-तब दादागिरी करते हुए अपना पॉलिटिकल पावर दिखाते रहते हैं। दीपेश टंडेल की दादागिरी से दिलीपनगर के ढ़ाई सौ बंगलों के १२०० से ज्यादा मतदाताओं में नाराजगी है। दीपेश टंडेल ऐसी हरकतों से आये दिन अखबारों की सुर्खियाँ में रहते हैं। इससे भाजपा की छवि खराब हो रही है। सर्वश्री नरेन्द्र मोदी जी, अमित शाह जी, जे. पी. नड्डा जी ने मेहनत कर भाजपा को मजबूत बनाया है। बतौर प्रदेश प्रभारी आप भी दानह-दमण-दीव संसदीय क्षेत्र से भाजपा की प्रचंड जीत सुनिश्चित करने में जुटे हैं। मगर दीपेश टंडेल की दादागिरी और घमंडपूर्ण रवैया इसमें पलीता लगा रहा है। इसे देखते हुए दीपेश टंडेल को दानह एवं दमण-दीव में लोकसभा चुनावों की कैम्पेनिंग से दूर रखा जाना जरूरी है। यदि दीपेश टंडेल दानह-दमण-दीव में भाजपा का चुनाव प्रचार करने निकले तो भाजपा को नुकसान होना तय है। हम सभी चाहते हैं कि ऐसा ना हो। जिस थ्रीडी संघ प्रदेश के विकास के लिए पीएम मोदी जी, एचएम अमित शाह जी, एडमिनिस्ट्रेटर प्रफुल पटेल जी भगीरथ प्रयास कर रहे हों और वहाँ की लोकसभा सीटें भाजपा को दीपेश टंडेल के चलते हारने की नौबत आये तो ऐसे व्यक्ति को दरकिनार करने में ही बुद्धिमानी है। ज्ञातव्य है कि इस पत्र की प्रतिलिपि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा को भी भेजी गई है। सामाजिक कार्यकर्ता केशव बटाक ने अपने प्रेस बयान में कहा कि पूर्णेश मोदी जी की जिम्मेदारी है कि पूर्णेश मोदी जी, दीपेश टंडेल की हरकतों पर नजर रखें। बतौर प्रदेश प्रभारी पूर्णेश मोदी जी इस जिम्मेदारी से बच नहीं सकते हैं।
लि .
केशव बटाक
( सामाजिक कार्यकर्ता )
दमण ।
Author: admin
Chief Editor: Manilal B.Par Hindustan Lokshakti ka parcha RNI No.DD/Mul/2001/5253 O : G 6, Maruti Apartment Tin Batti Nani Daman 396210 Mobile 6351250966/9725143877