-02-2024
- केशव बटाक ने पीएम मोदी को पत्र लिख बजट को सराहा
” भारत सरकार का आम बजट सामान्य नागरिकों, किसानों, मछुआरों, उद्यमियों, विद्यार्थियों हितैषी ” : NRI केशव बटाक
♦️ किसान क्रेडिट कार्ड पर किसानों, मछुआरों, पशुपालकों को 5 लाख तक मिलेगा लोन ♦️75000 तक बढ़ेंगी MBBS सीटें ♦️पीएम स्वनिधि योजना पर 30 लाख लोन से थ्रीडी के पंजीकृत लारी-गल्लेवाले भी होंगे लाभान्वित ♦️12 लाख तक आयकर मुक्ति का भी थ्रीडीवासियों को मिलेगा लाभ
NRI केशव बटाक ने केन्द्रीय बजट को सामान्य नागरिकों, किसानों, मछुआरों, पशुपालकों, पगारदारों, विद्यार्थियों, अनुसूचित जनजाति-जनजातियों हितैषी बजट करार दिया है। एनआरआई ग्रुप, लंदन-यूके के कन्वीनर केशव बटाक ने पीएम मोदी को भेजे पत्र में लिखा कि मोदी सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अच्छा बजट पेश किया है। इस बजट में बजट में देश के सामान्य नागरिक को राहत देने के काफी प्रावधान हैं। तनख्वाहदार नागरिकों को आयकर में राहत देने से उनमें खुशी है। 12 लाख वार्षिक आय को टैक्स से मुक्त करने से देश के बड़े तबके को फायदा होगा। प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना की घोषणा से देश के 100 जिलों के 1.7 करोड़ किसानों को लाभ मिलेगा।
देश में 2014 के बाद स्थापित 5 आईआईटी में 6500 से अधिक और अगले 5 वर्षों में देश भर में MBBS की 75,000 सीटें बढ़ाने के प्रावधान से युवाओं को फायदा होगा। इससे दानह-दमण-दीव के भावी मेडिकल स्टुडेंटस को फायदा संभावित है। NRI केशव बटाक ने सेन्ट्रल लंदन से जारी प्रेस बयान में बजट के कुछ खास प्रावधानों के बारे में बताया कि मोबाइल फोन पर कस्टम ड्यूटी कम करने, ढ़ेरो़ंं डिवाइसेज की मैन्युफैक्चरिंग में लगने वाले पार्ट्स से इंपोर्ट ड्यूटी घटाने, कई वस्तुओं पर कस्टम ड्यूटी में कटौती से इलैक्ट्रॉनिक्स, दवाइयों और इलेक्ट्रिक गाड़ियाँ, स्मार्टफोन्स, स्मार्ट टीवी आदि इलेक्ट्रॉनिक्स सस्ते होंगे जिसका फायदा लोगों को होगा। 6 जीवनरक्षक दवाओं को बेसिक कस्टम ड्यूटी से छूट देने से कैंसर और अन्य गंभीर बीमारियों की दवाएं सस्ती होंगी जो कि अच्छी बात है। बजट में पावर सेक्टर रिफॉर्म, इंट्रा स्टेट ट्रांसमिशन कैपिसिटी को बढ़ावा देने, विकसित भारत के लिए परमाणु एनर्जी मिशन और 100 गीगावाट परमाणु एनर्जी 2047 तक बनाने का प्रस्ताव प्रशंसनीय है। पीएम स्वनिधि स्कीम में लोन की सीमा बढ़ा कर 30 लाख करने और किसान क्रेडिट कार्ड पर ऋण सीमा 3 लाख से बढ़ा कर 5 लाख रुपये करने से किसानों, मछुआरों, पशुपालकों को लाभ होगा। माइक्रो स्मॉल इंटरप्राइजेज को लोन की सीमा 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ करने के प्रस्ताव से संबंधित लोगों को बहुत फायदा पहुँचेगा। अनुसूचित जाति और जनजाति को अगले 5 साल में टर्म लोन देने के प्रस्ताव से इन तबके के लोगों का भला होगा।
द्वारा
केशव बटाक
( कन्वीनर, एनआरआई ग्रुप,
लंदन-यूके ।
Author: admin
Chief Editor: Manilal B.Par Hindustan Lokshakti ka parcha RNI No.DD/Mul/2001/5253 O : G 6, Maruti Apartment Tin Batti Nani Daman 396210 Mobile 6351250966/9725143877