Explore

Search

August 1, 2025 6:17 pm

लेटेस्ट न्यूज़
Advertisements

श्रीकृष्णचरितामृतम्-!! प्रेम गली में, “मैं” कहाँ ? – “रासपञ्चाध्यायी” !!-भाग 2 : Niru Ashra

श्रीकृष्णचरितामृतम्-!! प्रेम गली में, “मैं” कहाँ ? – “रासपञ्चाध्यायी” !!-भाग 2 : Niru Ashra

श्रीकृष्णचरितामृतम्

!! प्रेम गली में, “मैं” कहाँ ? – “रासपञ्चाध्यायी” !!

भाग 2

पहले मेरी वेणी गुँथों श्याम !

……गोपियों में अब ईर्ष्या की भावना बढ़नें लगी ।

तुमनें उस सखी की बात क्यों मानीं ! ईर्ष्या नें अब स्पर्धा का रूप ले लिया था ।

“जाओ मैं तुमसे बात नही करती”………मान करके बैठ गयी गोपी ।

श्यामसुन्दर किसी गोपी को मना रहे हैं ……किसी गोपी के वेणी में फूल लगा रहे हैं……वे हंस रहे हैं …..वे मुस्कुरा रहे हैं……व्यस्त हैं ।

तभी एक परमशीतल कोमल हस्त नें श्यामसुन्दर के कन्धे को छूआ …….मुड़े श्यामसुन्दर ……तो पीछे श्रीराधारानी खड़ी थीं ……

क्या कर हे हो ये प्यारे ! श्रीराधारानी नें श्यामसुन्दर से पूछा ।

कन्धा उचकाकर बस मुस्कुराये श्याम ।

चलो अब ! श्रीराधारानी नें कहा……..यहाँ क्यों रहोगे अब तुम ……इन सबके मन में अहंकार आगया है …….मान नें प्रवेश किया है इनके मन में……..तुम कब तक ऐसे विवश बने रहोगे प्यारे !

भोले श्यामसुन्दर मुस्कुराये……..और अपनी प्राणाधिका से बोले ……चलो ! और अंतर्ध्यान हो गए उसी समय ।


आर्त क्रन्दन कर उठीं थीं गोपियाँ ……..नृत्य करते करते जब उन्होंने देखा कि श्यामसुन्दर नही हैं ! ओह ! कहाँ गए श्याम ! उनका क्रन्दन असह्य हो गया था ……..

वो सब गोपियाँ श्याम को खोजनें के लिये भागनें लगीं इधर उधर…….वहाँ गए होंगें ! उस कुञ्ज में छुपे होंगे ! उस गोवर्धन की गुफा में होंगें ! पर गोपियों को कहीं नही मिले………..

हाय हाय ! हमारा दुर्भाग्य ……..अनन्त जन्मों का सौभाग्य प्रकट हुआ था …..पर हमनें अपनें ही हाथों उसे हटा दिया ।

हम सुन्दर हैं ? गाँव की गंवारन हम …….न बोलनें का तरीका आता है न बैठनें का ……न कुछ करनें का ………फिर भी अहंकार ?

गोपियों का क्रन्दन अब प्रकृति को भी उद्वेलित कर रहा था ………..पशु पक्षी सब देख रहे थे भावुक होकर ………गोपियों का रुदन उनको असह्य हो उठा था ।

सच है किसी भिखारी को खजाना मिल जाए ……..तो उसे खजाना कीमती ही नही लगता………..ऐसी ही स्थिति सखियों ! हमारे साथ हुयी है……….श्याम सुन्दर हमें मिले थे ………श्याम – जिसकी इक झलक के लिये देव भी लालायित रहते हैं……..ऐसे श्याम हमारी बाँहों में थे ……..पर हमें अपनी पड़ी थी……हमें अपना अहंकार ही सबकुछ लग रहा था …….हाय ! हमारा दुर्भाग्य ! गोपियाँ रो रही हैं ।

अरे ! पीपल ! तू तो कुछ बोल ! एक गोपी चिल्लाई ।

दूसरी बोली – बेकार में मत चिल्ला ……ये पीपल भी तो अहंकारी हो गया है ………लोग इसकी पूजा करते रहते हैं इसलिये अहंकार नें इसे घेर लिया है…….ये कुछ नही बोलेगा ।

अरे ! वट ! तू तो कुछ बोल ……हमारे श्याम सुन्दर कहाँ गए ?

एक गोपी फिर रोते हुए पूछ रही थी ।

“नही बताएगा ये वट वृक्ष भी” …..दूसरी गोपी तुरन्त बोल पड़ी ।

क्यों कि……कहते हैं वृद्धावस्था में व्यक्ति थोड़ा कम सुनता है ।

फिर एक गोपी जोर से चिल्लाई…..वट ! बताओ हमारे श्याम कहाँ है ?

दूसरी गोपी फिर बोली ……..”सठिया भी जाता है बुढ़ापे में” ।

पर ये बूढ़ा कहाँ है ?

"इस वट वृक्ष की  दाढ़ी तो देख ....कितनी लम्बी लम्बी दाढ़ी हैं" -  दूसरी गोपी व्यंग में ये भी बोली ।

एक गोपी तो कदम्ब वृक्ष को पकड़ कर रोनें लगती है……हम लोगों में अहंकार आगया इसलिये श्याम सुन्दर हमें छोड़ कर चले गए हैं…..अरे ! कदम्ब बता ! क्या हम लोग अहंकार करनें जैसी हैं ? न रूप न शील, न कोई गुण – कुछ भी तो नही है हममें……..फिर भी “मैं मैं मैं”……इसी “मैं” नें हमें श्यामसुन्दर से वंचित कर दिया है ……अब तू बता कदम्ब ! हम क्या करें ? कहाँ जाएँ ? उस गोपी की बात सुनकर सब वहीं आगयीं ….और कदम्ब वृक्ष के सामनें सबका रुदन शुरू हो गया था ।

*शेष चरित्र कल –

admin
Author: admin

Chief Editor: Manilal B.Par Hindustan Lokshakti ka parcha RNI No.DD/Mul/2001/5253 O : G 6, Maruti Apartment Tin Batti Nani Daman 396210 Mobile 6351250966/9725143877

Leave a Comment

Advertisement
Advertisements
लाइव क्रिकेट स्कोर
कोरोना अपडेट
पंचांग
Advertisements