हिन्दु जागरण मंच , दमन द्वारा आयोजित भगवान श्री जगन्नाथ जी की भव्य रथयात्रा ।
असाढ़ी बिज के पवित्र दिन आज हिन्दु जागरण मंच द्वारा pभगवान श्री जगन्नाथ जी की पांचवी रथयात्रा का आयोजन किया गया ।जलाराम मंदिर नानी दमन से शुरू हुई यह रथयात्रा सत्यनारायण मंदिर होते हुए विद्युत् भवन से पुलिस चौकी चार रास्ता होते हुए पोस्ट ऑफिस मार्ग और फिर धोबी तालाब मार्ग से तीन बत्ती होकर जलाराम मंदिर पे भक्तो द्वारा महाप्रसाद ग्रहण करके रथयात्रा को अगले वर्ष के लिए विराम दिया गया।
यह रथयात्रा भागवताचार्य श्री चंदुभाई शुक्ल और श्री गिरीषभाई शास्त्री के आशिर्वचन के पश्च्यात सर्व समाज के अग्रणियों द्वारा रथ खींचके शुरू की गई और इस यात्रा की अगुवाई 108 कलश के lol साथ महिलाओ ने की।


बड़ी संख्या में उमड़े हिन्दु जनसमुदाय के सभी आयुवर्गों के महिला और पुरुषो ने नाचते गाते भगवान श्री जगन्नाथ के जय जय कार के साथ रथयात्रा में हिस्सा लिया ।
इस सफल आयोजन के लिए हिन्दु जागरण मंच , दमन समस्त हिन्दु जनसमुदाय , सर्व समाज के प्रमुख व् अग्रणियों , श्री जलाराम मंदिर ट्रस्ट , सर्वोदय सोसाइटी , प्रेस एवं मिडिया , पुलिस प्रशासन, समस्त दान दाताओ और कार्यकर्ताओ का ह्रदय से आभारी है ।
आशिष पटेल
अध्यक्ष
हिन्दु जागरण मंच , दमन

Author: admin
Chief Editor: Manilal B.Par Hindustan Lokshakti ka parcha RNI No.DD/Mul/2001/5253 O : G 6, Maruti Apartment Tin Batti Nani Daman 396210 Mobile 6351250966/9725143877