Explore

Search

August 30, 2025 2:06 am

लेटेस्ट न्यूज़

કેતન પટેલ પ્રમુખ ए ભારતીય રાષ્ટ્રીય કોંગ્રેસપ્રદેશ કોંગ્રેસ સમિતિ, દમણ અને દીવ દ્વારા ૨૫/૦૮/૨૦૨૫ ના રોજ પ્રફુલભાઈ પટેલને પત્ર લખ્યો છે દમણ જિલ્લાને મહાનગર પાલિકામાં અપગ્રેડ કરવાનો પ્રસ્તાવ

Advertisements

श्रीकृष्णचरितामृतम्-!! जब द्रोपदी हंसी – उत्तरश्रीकृष्णचरितामृतम् 52 !!-भाग 2 : Niru Ashra

श्रीकृष्णचरितामृतम्-!! जब द्रोपदी हंसी – उत्तरश्रीकृष्णचरितामृतम् 52 !!-भाग 2 : Niru Ashra

श्रीकृष्णचरितामृतम्

!! जब द्रोपदी हंसी – उत्तरश्रीकृष्णचरितामृतम् 52 !!

भाग 2

तो आजाते ना मैदान में और करते ना दो दो हाथ मेरे मित्र शिशुपाल के साथ ।

दुर्योधन ! ज़्यादा मत बोल, नही तो…..भीम उठकर खड़ा हो गया था ।

युधिष्ठिर चिंतित हो उठे थे , कहीं यहीं युद्ध न छिड़ जाए ।

भाई दुर्योधन ! तुम मेरे पास आओ , मैं तुम्हें समझाता हूँ , महाराज युधिष्ठिर ने दुर्योधन को अपने पास बुलाया ।

दुर्योधन आगे जैसे ही जाने लगा , उसने अपना अधोवस्त्र उठाया , मय की मायावी कला जो जल में थल दिखा रही थी और थल में जल ।

वो सावधानी से आगे बढ़ा उसे लगा सामने जल है , पर जल नही था वहाँ , दुर्योधन इधर उधर देखकर शर्मिंदा हो उठा ।

पीछे से होकर जाऊँ ऐसा विचार करके दुर्योधन जैसे ही आगे बढ़ा, दीवार से टकरा गया , लगी उसके सिर में चोट , इधर उधर देखकर दुर्योधन ने फिर शर्मिंदगी अनुभव करी थी ।

अपनी हंसी को रोकते हुए श्रीकृष्ण ही बोले – सीधे आओ ना धृतराष्ट्रपुत्र !

वो रुका , उसने ध्यान से देखा सामने जल है या थल है , क्यों कि वो ये बात समझ रहा था कि ये सब मय की मायावी कला है इन्द्रप्रस्थ में ।

रंगों की रंगोली बनी हुई है , तो थल ही होगा , जल में रंगोली कहाँ ।

मन ही मन सोचते हुए दुर्योधन जैसे ही आगे बढ़ा , गिरा जल में , पूरा भींग गया , सभा स्तब्ध हो गयी थी ,

पर उसी समय एक हंसी गूंजी – द्रोपदी की ।

दुर्योधन भीगा हुआ है , सभा में इसके कपड़े सब भीग गए हैं , ये स्थिति देखकर द्रोपदी हंसी ।

श्रीकृष्ण हंसते , या पाण्डव भी हंसते तो दुर्योधन इतनी गम्भीरता से नही लेता किन्तु , द्रोपदी का हंसना ! ये मोहित था द्रोपदी पर , और द्रोपदी थी भी ऐसी की कोई भी मोहित हो जाए ।

राजसूय यज्ञ में स्नान करते हुए द्रोपदी को इसने देखा था , वो श्यामा द्रोपदी , ये पागल हो उठा था द्रोपदी से एकान्तिक वार्ता करने के लिए । जब श्रीकृष्ण होते हैं तब पाण्डवों से तो बात करती नही है ये द्रोपदी उसको तो बस कृष्ण ही कृष्ण सूझता है, फिर दुर्योधन से बात करती ?

दुर्योधन ने बड़ी कोशिशें की राजसूय यज्ञ में की द्रोपदी एक बार तो मुझ से बात करे किन्तु !

आज भीगा हुआ है दुर्योधन , सिर से पाँव तक भींगा है । और इस स्थिति पर हंस रही थी द्रोपदी , खिलखिला कर हंस रही थी । इतना भी होता तो कोई बात नही थी स्त्री स्वभाव हंसी आगयी ,

पर

  • “अन्धे का पुत्र अन्धा ही होता है” दुर्योधन क्रोध से काँप उठा था द्रोपदी के मुख से ये सुनते ही ।

वो एक बार नही , तीन बार बोली थी और हंसते हुए और उसी की ओर इंगित करते हुये बोली थी – अन्धे का पुत्र अन्धा ही होता है ।

तात ! महाभारत की नींव यहीं से डली है , उद्धव विदुर जी को बोले थे ।

शेष चरित्र कल

admin
Author: admin

Chief Editor: Manilal B.Par Hindustan Lokshakti ka parcha RNI No.DD/Mul/2001/5253 O : G 6, Maruti Apartment Tin Batti Nani Daman 396210 Mobile 6351250966/9725143877

Leave a Comment

Advertisement
Advertisements
लाइव क्रिकेट स्कोर
कोरोना अपडेट
पंचांग
Advertisements