दमन पुलिस ने Mephedrone (MD) नामक नशीले पदार्थ की बिक्री करने वाले तीन व्यक्तियों को हिरासत में लिया ।
DDDP
सूत्रों से पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति दमन में ड्रग्स वितरित करने का प्रयास कर रहे है |
यह सूचना मिलते ही पुलिस की 03 अलग अलग टीम तैयार की गयी और लगभग 15 दिनों तक विभिन्न मानवीय व
तकनीकी माध्यम से सूचना को विकसित किया और उचित योजना के तहत अपना ट्रैप लगाया और एक संदिग्ध व्यक्ति
का पीछा प्रारम्भ किया उसके बाद वह व्यक्ति दिनांक 28/06/2023 को लगभग 20:15 बजे पर दमन विस्तार से पकड़ा गया और संदिग्ध के पास से प्लास्टिक की थैली मिली जिसमें सफ़ेद पाउडर नुमा पदार्थ था | FSL की टीम को मौके पर
बुलाया गया जिसने परीक्षण के बाद बताया कि यह Mephedrone नाम का नशीला पदार्थ है | संदिग्ध व्यक्ति के पास कूल 97 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद हुआ जो कि commercial quantity है और दो अभियुक्त उनके साथ सामील थे उन्हे दमन के बहार के क्षेत्र से पुलिस टीम ने धरपकड़ की। जिसके अनुसंधान मे FIR No. 66/2023 U/s21 (c), 22 (b) Narcotics Drugs & Psychotropic Substance Act, 1985 के तहत नानी दमन पुलिस थाने में दर्ज करके आगे की जांच जारी रखी गई।
आरोपी का नाम:-
रवीश, अज़ीज़, रमीज
बरामद की गयी सामग्री :-
1.दमन पुलिस ने Mephedrone (MD) नामक नशीले पदार्थ की बिक्री करने वाले तीन व्यक्तियों को हिरासत में लिया ।
DDDP3
Mephedrone – 97 ग्राम (commercial quantity)
Samsung Galaxy A22 5G Mobile
Samsung Mobile
Redmi Mobile
Author: admin
Chief Editor: Manilal B.Par Hindustan Lokshakti ka parcha RNI No.DD/Mul/2001/5253 O : G 6, Maruti Apartment Tin Batti Nani Daman 396210 Mobile 6351250966/9725143877