Explore

Search

November 22, 2024 3:23 am

लेटेस्ट न्यूज़

श्रीकृष्ण से प्रद्युम्न और प्रद्युम्न से अनिरुद्ध का जन्म हुआ। : Kusuma Giridhar

श्रीकृष्ण से प्रद्युम्न और प्रद्युम्न से अनिरुद्ध का जन्म हुआ। : Kusuma Giridhar

श्रीकृष्ण से प्रद्युम्न और प्रद्युम्न से अनिरुद्ध का जन्म हुआ। प्रद्युम्न के पुत्र तथा कृष्ण के पौत्र अनिरुद्ध की पत्नी के रूप में उषा की ख्याति है। अनिरुद्ध की पत्नी उषा शोणितपुर के राजा बाणासुर की कन्या थी। अनिरुद्ध और उषा आपस में प्रेम करते थे। उषा ने एक दिन अपनी मायावी सहेली चित्रलेखा के माध्यम से अनिरुद्ध का हरण करवा लिया था। चित्रलेखा, अनिरुद्ध को हरण करके जिस स्थान पर लेकर आई थी़, वह ओखीमठ नामक स्थान (केदारनाथ के पास) था। कहते हैं कि यहां दोनों ने गंधर्व विवाह कर लिया था। वहां अभी भी उषा-अनिरुद्ध नाम से एक मंदिर है। बाणासुर को जब यह पता चला तो उसने अनिरुद्ध को बंधक बनाकर जेल में डाल दिया। बाणासुर को शिव का वरदान प्राप्त था। भगवान शिव ने उसे उसकी रक्षा करने का वचन भी दिया था। जब भगवान श्रीकृष्ण को इस घटना का पता चला तो वे अपनी सेना लेकर बाणासुर के राज्य में प्रवेश कर गए।

ऐसे हुआ था युद्ध
जब भगवान श्रीकृष्ण को यह पता चला कि बाणासुर ने अनिरुद्ध को बंधक बना लिया तो वे बलराम, प्रदुम्न, सात्यकि, गदा, साम्ब, सर्न, उपनंदा, भद्रा आदि को साथ लेकर सोणितपुर (वर्तमान तेजपुर, असम) पहुंच गए। बाणासुर को जब इस बात का पता चला तो उसने भगवान शिव का आह्‍वान किया और उन्हें अपनी रक्षा करने का निवेदन किया। ऐसे में भगवान शिव भी रुद्राक्ष, वीरभद्र, कूपकर्ण, कुम्भंदा, नंदी, गणेश और कार्तिकेय के साथ बाणासुर की रक्षा करने के लिए पहुंच गए। वहां बाणासुर और शिव की सेना ने मिलकर भगवान श्रीकृष्ण की सेना से भयानक युद्ध लड़ा।

दोनों सेनाओं के बीच भयंकर युद्ध हुआ। श्रीकृष्ण ने बाणासुर के असंख्य सैनिकों को मार गिराया तो शिवजी ने भी कृष्ण की सेना का भारी नुकसान किया। बाद में शिवजी ने कृष्णजी पर कई अस्त्र-शस्त्र चलाए लेकिन उससे उनका कुछ नहीं बिगड़ा और कृष्णजी ने भी शिवजी पर कई अस्त्र-शस्त्र चलाए लेकिन वे सभी निष्फल हो गए।

तब अंत में शिवजी ने भगवान कृष्ण पर पाशुपतास्त्र छोड़ दिया। इसके जवाब ने श्रीकृष्ण ने भी नारायणास्त्र छोड़ दिया। दोनों के अस्त्रों से भयंकर आग उत्पन्न हुई लेकिन दोनों का कोई नुकसान नहीं हुआ। ऐसे में श्रीकृष्ण ने शिवजी को सुलाने के लिए निद्रास्त्र छोड़ दिया। इससे धुंध छा गई और शिवजी सो गए। यह देख बाणासुर की सेना में भय व्याप्त हो गया। उसकी सेना कमजोर हो गई। प्रद्युम्न और कार्तिकेय का भयानक युद्ध हुआ जिसमें कार्तिकेय घायल हो गए। दूसरी तरफ बलरामजी ने कुम्भंदा और कूपकर्ण को घायल कर दिया। यह देख बाणासुर अपने प्राण बचाकर भागने लगा। श्रीकृष्ण उसके पीछे दौड़े और उसे पकड़ लिया और उन्होंने उसकी भुजाएं काटनी शुरू कर दी। युद्ध भूमि में यह दृश्य देख सभी ओर हाहाकार मचने लगा।

जब बाणासुर की सारी भुजाएं कट गई थीं और केवल 4 शेष रह गई थीं तब शिवजी नींद से जाग उठे और जब उन्होंने यह दृश्य देखा तो वे अतिक्रोधित हुए। क्रोध में शिवजी ने अपना सबसे भयानक शस्त्र ‘शिवज्वर अग्नि’ या ‘माहेश्वर ज्वर’ चलाया जिससे चारों ओर अग्नि फैल गई। हर तरफ भयानक जीवाणुओं के कारण ज्वर और बीमारियां फैलने लगीं। यह देख श्रीकृष्ण को न चाहते हुए भी अपना आखिरी शस्त्र ‘नारायण ज्वर शीत’ चलाना पड़ा। इसे ‘वैष्णव ज्वर’ भी कहा जाता है। कहते हैं कि भगवान श्रीकृष्ण के शस्त्र से ज्वर का तो नाश हो गया किंतु अग्नि और शीत का जब बराबर मात्रा में विलय होता है, तो संपूर्ण सृष्टि के प्राकृतिक वातावरण का नाश हो जाता है। सभी ओर हाहाकार मच गया।

यह भयंकर दृश्य देखकर नारद मुनि सहित सभी देवी-देवता, यक्ष- गंधर्व आदि ब्रह्माजी से इस युद्ध को रोकने का निवेदन करते हैं, लेकिन ब्रह्माजी इस युद्ध को रोकने में अपनी असमर्थता व्यक्त करते हैं। तब वे सभी मिलकर पराशक्ति देवी भगवती मां दुर्गा की आराधना करते हैं। मां दुर्गा प्रकट होकर दोनों पक्षों को शांत करती हैं।

उस समय श्रीकृष्‍ण कहते हैं कि माते! मैं तो बस अपने पौत्र अनिरुद्ध को स्वतंत्र कराना चाहता हूं। तभी शिवजी कहते हैं कि मैं भी अपने भक्त की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध हूं। श्रीकृष्ण कहते हैं कि मैं बाणासुर का वध नहीं करता चाहता, क्योंकि मैं बाणासुर के पूर्वज प्रहलाद को वरदान दिया था कि दैत्य वंश में उसके परिवार का कोई भी सदस्य मेरे अर्थात विष्णु के अवतार के हाथों नहीं मारा जाएगा।

मां भगवती की कृपा से श्रीकृष्ण के ऐसे वचन सुनकर बाणासुर को बहुत आत्मग्लानि होती है और वह क्षमा मांगकर कहता है कि मेरे ही कारण यह युद्ध हुआ, इसके लिए मैं बहुत दु:खी हूं। बाद में बाणासुर उषा-अनिरुद्ध का विवाह कर देता है। वैष्णव ग्रंथों में श्रीकृष्ण, तो शैव ग्रंथों में शिवजी की महिमा का वर्णन मिलता है।

अंत में प्रचलित मान्यता अनुसार कृष्ण ने असम में बाणासुर और भगवान शिव से युद्ध के समय ‘माहेश्वर ज्वर’ के विरुद्ध ‘वैष्णव ज्वर’ का प्रयोग कर विश्व का प्रथम ‘जीवाणु युद्ध’ लड़ा था। हालांकि यह शोध का विषय हो सकता है। इस पर शोध किए जाने की आवश्यकता है कि आखिर क्या वे जैविक अस्त्र-शस्त्र जय श्री कृष्ण जी।
🙏🌹🙏🌹🙏🇬🇭

admin
Author: admin

Chief Editor: Manilal B.Par Hindustan Lokshakti ka parcha RNI No.DD/Mul/2001/5253 O : G 6, Maruti Apartment Tin Batti Nani Daman 396210 Mobile 6351250966/9725143877

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
कोरोना अपडेट
पंचांग