Explore

Search

November 21, 2024 11:18 pm

लेटेस्ट न्यूज़

प्राकृतिक खेती पर राष्ट्रीय सम्मेलन का लाइव प्रसारण दमण भाजपा ने खेडूतो के साथ उठाया लाभ : Aspi Damania

प्राकृतिक खेती पर राष्ट्रीय सम्मेलन का लाइव प्रसारण दमण भाजपा ने खेडूतो के साथ उठाया लाभ : Aspi Damania

भारतीय जनता पार्टी दादरा एवं नगर हवेली एवं दमण दीव प्रदेश ने गुजरात के आनंद स्थित सरदार पटेल ऑडिटोरियम में चल रहे प्री-वाइब्रेंट समिट 2021, प्राकृतिक खेती पर राष्ट्रीय सम्मेलन का लाइव प्रसारण दमण भाजपा ने खेडूतो के साथ डयून्स रेजीडेंसी के सभागार में देखा कर टेक्नोलॉजी के माध्यम से इस राष्ट्रीय सम्मेलन का हिस्सा बने । इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्राकृतिक खेती सम्मेलन के संयोजक बालुभाई पटेल , किसान मोर्चा के अध्यक्ष राजुभाई सोलंकी , किसान मोर्चा उपाध्यक्ष धनसुख भाई, हरीश भाई , दमण जिला अध्यक्ष श्री अस्पी दमणिया , उपाध्यक्ष रुक्ष्मणीबेन हलपति , मंडल प्रमुख कल्पेश पटेल , अग्रणी भरतभाई पटेल, किसान मोर्चा के सेक्रेटरी जिगरभाई , शैलेश भाई एवं दमण के किसान भाइयों ने इस लाइव प्रसारण को देखा और समझा और सुना जिसमे गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत एवं उनकी वैज्ञानिक टीम ने देश के किसानों के लिए कृषि क्षेत्र में जो संसोधन किया उसपर प्रधानमंत्री मोदीने धन्यवाद् उनको किया। प्रधानमंत्री मोदी ने जीरो बजट खेती को बढ़ावा देने किसानों से की प्राकृतिक खेती पर चर्चा की , किसानों को जीरो बजट पर प्राकृतिक खेती (natural farming) के लिए प्रेरित करने और उन्हें इसके तौर-तरीके सिखाने गुजरात के आणंद में आयोजित कृषि और खाद्य प्रसंस्करण पर राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन (Summit on Agro and Food Processing ) के समापन सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधन दिया। जिसमें प्राकृतिक खेती की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की गई। इससे पहले PM मोदी ने tweet किया-मेरा आग्रह है कि कृषि और उसके स्टार्ट अप से जुड़े लोग इस राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन का हिस्सा जरूर बनें। नरेंद्र मोदी जी ने कहा-कृषि सेक्टर, खेती-किसानी के लिए आज का दिवस बहुत ही महत्वपूर्ण है। मैंने देशभर के किसान भाइयों से आग्रह किया था कि प्राकृतिक खेती के राष्ट्रीय सम्मेलन से जरूर जुड़ें। आज करीब-करीब 8 करोड़ किसान देश के हर कोने से टेक्नोलॉजी के माध्यम से हमारे साथ जुड़े हुए हैं ।

अस्पी दमणिया
दमण जिला अध्यक्ष

admin
Author: admin

Chief Editor: Manilal B.Par Hindustan Lokshakti ka parcha RNI No.DD/Mul/2001/5253 O : G 6, Maruti Apartment Tin Batti Nani Daman 396210 Mobile 6351250966/9725143877

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
कोरोना अपडेट
पंचांग