Explore

Search

November 21, 2024 10:42 pm

लेटेस्ट न्यूज़

श्रीकृष्णचरितामृतम्-!! “श्रीकृष्णसुदामा का अद्भुत सख्यरस”-उत्तरश्रीकृष्णचरितामृतम् 66 !! – भाग 2 : Niru Ashra

श्रीकृष्णचरितामृतम्-!! “श्रीकृष्णसुदामा का अद्भुत सख्यरस”-उत्तरश्रीकृष्णचरितामृतम् 66 !! – भाग 2 : Niru Ashra

श्रीकृष्णचरितामृतम्

!! “श्रीकृष्णसुदामा का अद्भुत सख्यरस”- उत्तरश्रीकृष्णचरितामृतम् 66 !!

भाग 2

श्रीकृष्ण खूब हंसे । हंस मत , अपनी रानियों को कह दे की उबटन हम लोग नही लगाते , बस जल से स्नान करते हैं । सुदामा ने श्रीकृष्ण से कहा ।

सुनो , उबटन रहने दो , तुम सब को सेवा करनी है ना , तो एक एक कलश में जल ले आओ , और बड़े प्रेम से इनके ऊपर चढ़ाओ । श्रीकृष्ण फिर हंसकर बोले थे ।

क्या मतलब ! सुदामा उखड़ गए , जल चढ़ाओ का क्या मतलब ? मैं कोई शिव लिंग हूँ जो जल चढ़ाओ कह रहे हो । अच्छा मेरे ब्राह्मण देवता ! आप पाटा में बैठ जाओ , ये सब आपको स्नान कराएँगी , आप बैठ जाओ बस । सुदामा को श्रीकृष्ण ने फिर पाटा में बैठा दिया था ।

सुदामा पाटा में बैठे ही थे कि उधर से फिर चाँदी और सुवर्ण के कलशों में जल भरकर सोलह हजार एक सौ रानियाँ आने लगीं ।

सुदामा फिर घबड़ाए , वो इस बार भी उछलकर भागने वाले थे पर श्रीकृष्ण ने उन्हें उठने नही दिया ,

अब क्या हुआ ? हंसी रोककर श्रीकृष्ण ने सुदामा से फिर पूछा ।

अरे ! सोलह हजार एक सौ आठ कलशों से मैं नहाऊँगा तो भैया ! मैं तो बह ही जाऊँगा ।

पर इन सब की इच्छा है , श्रीकृष्ण अपने सखा से विनोद कर रहे हैं , सख्य रस में ये आवश्यक भी तो है ।

तो तुम क्या चाहते हो इन बेचारियों को सेवा से वंचित रखा जाए ?

मैंने कब कहा ! सुदामा बोले । देख कृष्ण! एक कलश को सब छू लें फिर उस कलश का जल तुम अपने हाथों से मुझ पर डालों , सब को सेवा का पुण्य मिला की नही ! श्रीकृष्ण अपनी रानियों से बोले – यही करो ।

सबने जल को छुआ और श्रीकृष्ण ने सुदामा को उस जल से स्नान कराया ।

इसके बाद। – सुन्दर रेशमी पीली पीताम्बरी सुदामा को धारण कराई श्रीकृष्ण ने अपने हाथों से , आहा ! सुदामा गदगद हो उठे थे , श्रीकृष्ण को अपने हृदय से लगा लेते हैं सुदामा ।

अब चलिए भोजन करने , श्रीकृष्ण ने सुदामा को कहा , माला तो कर लेने दे , सुदामा माला लेकर बैठ गए हैं ।

श्रीकृष्ण भी गदगद भाव से सुदामा को देखते रहे वो माला जप रहे हैं , श्रीकृष्ण मुस्कुराए बैठे रहे ।

“अब चलो भूख लगी है” सुदामा उठे, माला पूरी हो गयी थी उनकी ।

श्रीकृष्ण सुदामा को लेकर चले , आगे आगे चले ।

भोजन की व्यवस्था स्वयं महारानी रुक्मणी देख रही थीं , सुदामा के साथ श्रीकृष्ण का भी आसन लगा , दोनों मित्र बैठे भोजन करने के लिए ।

तभी पकवानों को थाल में सजाकर रानियाँ लेकर आनें लगीं , सुदामा का ध्यान अपनी थाल में था , एक ने लड्डू दिए , तो दूसरी ने कचौड़ी , तीसरी ने जलेबी , फिर रबड़ी , सुदामा अब घबड़ाने लगे क्यो कि अन्न को ये फेंकते हैं नहीं और इतना पेट में जाएगा नही ।

ओह ! पकवान लानें वाली रानियाँ फिर वही सोलह हजार आगयीं थीं।

ये क्या है कृष्ण ! सुदामा ने श्रीकृष्ण को रानियाँ दिखाईं ।

हाँ तो मेरी पत्नियाँ हैं सुदामा ! श्रीकृष्ण हंसे ।

पत्नियाँ तो हैं पर सब दे रहीं हैं पकवान ! सुदामा के पसीने आने लगे , इन सबके हाथों का मुझे खाना पड़ेगा ?

देखो मित्र ! बड़े प्रेम से सब ने अपने हाथों से कुछ न कुछ बनाया है , अब सबकी श्रद्धा है तो ………श्रीकृष्ण मुस्कुराकर रह गए ।

रानियाँ फिर पकवान देने लगीं , “सब एक ही बार देंगी , सुदामा ! दूसरी बार तुम्हें कोई नही देगा”, श्रीकृष्ण हंसकर कह रहे हैं ।

पर सोलह हजार के हाथों से कृष्ण ! मेरा पेट है कोई कोट नही , सुदामा उलझ पड़े श्रीकृष्ण से ।

हंसते हुए सुदामा से श्रीकृष्ण ने कहा , तुम्हें जितना खाना हो खा लो , हम लोग है ना ,

पर मैं जूठा नही देता किसी को ,

जूठा कौन खाएगा सुदामा ! हम तो तुम्हारा प्रसाद लेंगे ।

श्रीकृष्ण से सुदामा और कुछ कहने जा रहे थे , पर अपनी तर्जनी सुदामा के मुख में रख दी श्रीकृष्ण ने ।

मित्र ! तुम्हारा प्रसाद सब पाएँगे , मैं पाऊँगा , और धन्य हो जाऊँगा, मेरी रानियाँ धन्य हो जाएँगी , और बाक़ी बचा हुआ मेरा यदुकुल खाएगा तो वो भी धन्य हो जाएगा ।

सुदामा ने श्रीकृष्ण के नेत्रों में देखा वो मैत्री के अद्भुत रंग में रंगे हुए थे , सुदामा अब कुछ नही बोले ,

रानियाँ जो जो पकवान दे रही थीं उसे अब सुदामा अपने थाल में रखते गए , जब पूरा हुआ देने का , तब सारा पकवान श्रीकृष्ण की थाल में रखकर उसी में से दो तीन पकवान उठाकर खाने लगे ।

श्रीकृष्ण हंसे , और सुदामा की पीठ में हाथ मारते हुए बोले – तुम वैसे ही हो सुदामा ।

तुम भी तो वैसे ही हो कृष्ण ! वैसे ही जैसे गुरुकुल में थे , श्रीकृष्ण ने सुदामा के मुख में एक लड्डू डाल दिया था ,

“ये सुदामा का मुँह बन्द करने के लिए”, ये कहते हुये श्रीकृष्ण और सुदामा दोनों हंसते ही रहे । रानियाँ इस अद्भुत सख्य रस को देखकर आनंदित हो रही थीं ।

शेष चरित्र कल –

admin
Author: admin

Chief Editor: Manilal B.Par Hindustan Lokshakti ka parcha RNI No.DD/Mul/2001/5253 O : G 6, Maruti Apartment Tin Batti Nani Daman 396210 Mobile 6351250966/9725143877

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर
कोरोना अपडेट
पंचांग